बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. karishma kapoor has not yet seen the film andaz apna apna
Written By
Last Modified: रविवार, 8 मार्च 2020 (15:24 IST)

करिश्मा कपूर ने अभी तक नहीं देखी अपनी यह हिट कॉमेडी फिल्म

करिश्मा कपूर ने अभी तक नहीं देखी अपनी यह हिट कॉमेडी फिल्म - karishma kapoor has not yet seen the film andaz apna apna
करिश्मा कपूर लंबे अरसे के बाद एक बार फिर से पर्दे पर दस्तक दे रही हैं। करिश्मा वेब सीरीज ‘मेंटलहुड’ के जरिए कमबैक कर रही है। करिश्मा ने मेंटलहुड के प्रमोशन के दौरान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई सारी शेयर की हैं। करिश्मा ने अपनी 26 साल पुरानी फिल्म 'अंदाज अपना अपना' को लेकर भी बड़ा खुलासा किया।
 
करिश्मा कपूर ने कहा, 'मैं ईमानदारी से कहना चाहती हूं कि मैंने इस फिल्म को अभी तक नहीं देखा है। ऐसा इसलिए क्योंकि उस वक्त हम लोग तीन-चार शिफ्ट में एक दिन में काम किया करते थे। बिल्कुल भी समय नहीं हुआ करता था। इसी वजह से अपनी ही फिल्म नहीं देख पाते थे।' 
करिश्मा ने कहा, 'अंदाज अपना अपना फिल्म की शूटिंग के दौरान हम लोग एक दूसरे से बात भी नहीं करते थे। ये एक क्लासिक फिल्म थी लेकिन पूरी फिल्म एक दूसरे से बिना बात किए ही शूट की।'
 
'अंदाज अपना अपना' फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई थी। इसमें करिश्मा के अलावा रवीना टंडन, सलमान खान और आमिर खान भी थे।  पिछले कुछ समय से इस फिल्म के सीक्वल की भी बातें चल रही थी। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई आधा‍कारिक जानकारी सामने नहीं आई हैं।
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार ने बताया, इतने साल और करेंगे एक्शन फिल्में