गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kareena kapoor to play a cop role in irrfan khan angrezi medium
Written By

इरफान खान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में करीना कपूर पहली बार निभाएंगी यह खास किरदार

Irrfan Khan
बॉलीवुड अभिनेता इरफशन खान इन दिनों राजस्थशन में अपनी अगली फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग कर रहे हैं। लंबे समय से खबरें आ रही थीं कि करीना कपूर इस फिल्म में नजर आने वाली हैं अब इस बात को खुद करीना कपूर और फिल्ममेकर्सा ने कंफर्म कर दिया है। वह इरफान खान के साथ फिल्म में नजर आने वाली हैं।
 
रिपोर्ट्स की मानें तो करीना फिल्म की टीम को जल्द ही ज्वॉइन करने वाली हैं। यह खुलासा फिल्म के प्रोड्यूसर ने किया है। एक इंटरव्यू के दौरान अंग्रेजी मीडियम के प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने बताया, 'करीना कपूर खान हमारे फिल्म को ज्वॉइन करने वाली हैं। यह एक स्पेशल फिल्म है। इसको लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।

दिनेश विजान ने कहा कि फिल्म में करीना जिस किरदार को निभाने वाली हैं उसके लिए वही परफैक्ट हैं। दिनेश ने करीना कपूर के रोल के बारे में बताया कि फिल्म में करीना एक पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगी। हालांकि उन्होंने अभी तक इस तरह का किरदार नहीं निभाया है। इस जून में हम लंदन में शूटिंग करेंगे।
 
अंग्रेजी मीडियम साल 2017 में आई हिंदी मीडियम का सीक्वल है। इस फिल्म में इरफान खान चंपक नाम के व्यक्ति का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। जिनकी उदयपुर में मिठाईयों की दुकान होती है। वहीं राधिका मदान उनकी बेटी का किरदार निभाती नजर आएंगी। जो विदेश पढ़ने जाना चाहती हैं।
ये भी पढ़ें
कुत्ते की बात सुन लेने दो : बहुत मजेदार है यह चुटकुला