शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kareena kapoor khan reveals one similarity between taimur sara and ibrahim
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (20:11 IST)

करीना कपूर ने खोला राज, तैमूर अली खान और उनके सौतेले भाई-बहन में यह चीज है कॉमन

Kareena Kapoor
सैफ अली खान अपने तीनों बच्चों से बहुत प्यार करते हैं। सारा अली खान और इब्राहिम सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह से हैं। वहीं तैमूर अली खान करीना कपूर से हैं। करीना कपूर की भी अपने सौतेले बच्चों सारा और इब्राहिम से अच्छी बॉन्डिंग है। अब करीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सारा, तैमूर और इब्राहिम को लेकर बात की।

 
करीना कपूर ने कहा कि सारा के बचपन की फोटोज बिल्कुल तैमूर जैसी हैं। करीना ने कहा, 'सैफ अपने तीनों बच्चों को बहुत प्यार करते हैं। वहीं तैमूर, सारा के बचपन की फोटोज जैसे दिखता है।'
 
करीना से जब तीनों बच्चों के बीच एक कॉमन चीज के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, तीनों की पटौदी आंखें हैं। करीना ने कहा कि सैफ ने उन्हें बताया कि इब्राहिम बचपन में बहुत शांत बच्चा था।
 
बता दें कि हाल ही में सैफ ने अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर करीना ने उनके लिए स्पेशल वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में सैफ के 50 साल के हर फेज को दिखाया गया। वीडियो में सैफ के बचपन से लेकर उनके अब तक के बेस्ट मोमेंट्स दिखे। 
 
करीना कपूर दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। बीते दिनों ही करीना और सैफ ने एक स्टेटमेंट के जरिए इस बात की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी। करीना की डिलीवरी अगले साल मार्च में हो सकती है।
 
ये भी पढ़ें
'भाबीजी घर पर हैं' की अनीता भाभी ने शो को कहा अलविदा, बोलीं- कंफर्ट जोन से बाहर निकल अब जोखिम उठाने होगे