गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karan singh chhabra will be seen in the role of villain in chhatrapati hindi remake
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 4 मई 2023 (11:13 IST)

'छत्रपति' के हिंदी रीमेक में विलेन के किरदार में नजर आएंगे करण सिंह छाबड़ा, बताया शूटिंग का अनुभव

'छत्रपति' के हिंदी रीमेक में विलेन के किरदार में नजर आएंगे करण सिंह छाबड़ा, बताया शूटिंग का अनुभव | karan singh chhabra will be seen in the role of villain in chhatrapati hindi remake
film chhatrapati hindi remake : साउथ सुपरस्टार प्रभास और निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म 'छत्रपति' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। वहीं अब 'छत्रपति' ऑफिशियल हिंदी रीमेक का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। इस फिल्म के जरिए साउथ एक्टर बेलमकोंडा साई श्रीनिवास बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। वहीं फिल्म में युवा और प्रतिभाशाली एक्टर करण सिंह छाबड़ा भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। 

 
एक अभिनेता के रूप में एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक सफल नाम बनने के बाद, करण सिंह छाबड़ा फिल्म 'छत्रपति' में एक विलेन के रूप में अपनी नई यात्रा शुरू कर रहे हैं। यह वास्तव में उनके लिए एक खास पल रहा है जिसे वो अच्छी तरह से एंजॉय कर रहे हैं।
 
इतने बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए करण ने कहा, जब मुझे पहली बार पता चला कि राजामौली सर का नाम इस प्रोजेक्ट से जुड़ा है और साउथ में सुपरहिट फिल्में देने वाले वीवी विनायक जैसे फिल्मकार इसे बना रहे हैं तो मैं बहुत खुश हुआ।
 
फिल्म की शूटिंग के अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा, हैदराबाद में शूटिंग के दौरान कई सीनियर एक्टर्स ने मुझे बताया कि यह कोई आम विलेन नहीं है, यह किसी भी एक्टर के लिए एक ड्रीम रोल है क्योंकि इसमें करने के लिए बहुत कुछ है। 2005 में तेलुगू एक्टर ने स्क्रीन नेम 'शफी' वाले इस रोल के साथ एक बेंचमार्क सेट किया था, तो मैं उत्साहित था और निश्चित रूप से उसी समय मुझ पर एक दबाव भी था।
 
करण ने आगे कहा, कुल मिलाकर, मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं जब मैं अपने देश के विभिन्न स्थानों में 35 दिनों की शूटिंग के अनुभव को याद करता हूं। ऐसे में छत्रपति में करण को इस नए किरदार में देखना वाकई दिलचस्प होने वाला हैं।
 
फिल्म 'छत्रपति' के हिंदी रीमेक में श्रीनिवास, करण सिंह छाबडा के अलावा नुसरत, भाग्यश्री और शरद केलकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म को वीवी विनायक ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 12 मई को रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
प्राइवेट फोटो लीक से सगाई टूटने तक, विवादों से भरी है तृषा कृष्णन की पर्सनल लाइफ