शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karan johar will be host the reality show bigg bos ott
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 जुलाई 2021 (15:46 IST)

'बिग बॉस ओटीटी' को होस्ट करेंगे करण जौहर, इस दिन से शुरू हो रहा शो

'बिग बॉस ओटीटी' को होस्ट करेंगे करण जौहर, इस दिन से शुरू हो रहा शो - karan johar will be host the reality show bigg bos ott
रियलिटी शो 'बिग बॉस' का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। इस बार यह शो पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर स्ट्रिमिंग होगा, जिसे 'बिग बॉस ओटीटी' नाम दिया गया है। बीते दिनों इस शो का प्रोमो रिलीज हुआ था। जिसमें सलमान खान कहते नजर आए कि वह ओटीटी पर इस शो को होस्ट करते नजर नहीं आएंगे।

 
शो के पहले 6 हफ्ते ओटीटी पर पहले दिखाए जाएंगे। ओटीटी पर बिग बॉस को करण जौहर होस्ट करेंगे। करण से पहले सिद्धार्थ शुक्ला का नाम भी इसके लिए सामने आया था। बताया जा रहा था कि सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस ओटीटी को होस्ट करेंगे, लेकिन ऑफिशियली करण का नाम इसके लिए फाइनल किया गया है।
 
वूट ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। उन्होंने लिखा, BiggBossOTT hoga itna over the top that only someone ekdum over the top could have matched the vibe. The one and only Karan Johar, joins #BBOTT as the host. Ab toh itna crazy, itna over the top hoga ki aap soch bhi nahi sakte. 
 
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 8 अगस्त से शुरू हो रहा है। इस बार दर्शक इस शो को टीवी पर देखने से पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखेंगे। हाल ही में रिली हुए प्रोमो में सलमान खान कहते नजर आ रहे हैं, इस बार का बिग बॉस इतना क्रेजी, इतना ओवर द टॉप, टीवी पर तो बैन हो जाएगा। टीवी पर मैं होस्ट करूंगा, बूट में सूट में ताकि उससे पहले आप देखो वूट पर। तो मैं आपसे मिलूंगा टीवी पर।
 
खबरों के अनुसार शो जब टीवी पर प्रसारित किया जाने वाला होगा उस दौरान इस शो में से 8 कंटेस्टेंट को एविक्ट किया जाएगा और सिर्फ 4 कंटेस्टेंट को टीवी के शो में एंट्री मिलेगी। हर एविक्शन के बाद इस शो में एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री भी होगी।