शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. karan johar son yash says film kuch kuch hota hai boring video viral
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 अप्रैल 2020 (15:18 IST)

करण जौहर के बेटे को बोरिंग लगती है पिता की यह सुपरहिट फिल्म, देखिए मजेदार वीडियो

करण जौहर के बेटे को बोरिंग लगती है पिता की यह सुपरहिट फिल्म, देखिए मजेदार वीडियो - karan johar son yash says film kuch kuch hota hai boring video viral
कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन में बड़े-बड़े सेलेब्स तक अपने घर में खुद को क्वारनटीन किए हुए हैं। इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए हर कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की पूरी कोशिश कर रहा है। कई बॉलीवुड सेलेब्स अपनी क्वारनटीन वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। फिल्ममेकर करण जौहर भी अपने बच्चों के साथ अपने फनी वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं।

हाल ही में सोशल मीडिया करण जौहर ने यश और रूही का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें करण यश से जानना चाहते हैं क्या वो उनकी फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' देखना चाहते हैं। लेकिन यश ने करण की इस फिल्म को सीधे-सीधे बोरिंग बता दिया।
 
इस जवाब को सुनकर करण काफी हैरान रह जाते हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर क्यों उनका बेटा उन्हीं की बनाई सुपरहिट फिल्म देखना नहीं चाहता। अब यश ने करण के सवाल का जवाब तो नहीं दिया लेकिन एक फिल्म क्रिटिक की तरह वहां से चले जरूर गए। 
 
वीडियो को शेयर करते हुए करण जौहर ने कैप्शन में लिखा, 'एक और क्रिटिक।' करण जौहर के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
Lockdown: बेटे रियांश के लिए 'barber' बनीं श्वेता तिवारी, तस्वीरें वायरल