बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. karan johar announce vikram batra biopic shershaah
Written By

करण जौहर ने किया अपनी अगली फिल्म का ऐलान, बनाने जा रहे हैं शहीद विक्रम बत्रा की बायोपिक 'शेरशाह'

Karan Johar
फिल्ममेकर करण जौहर ने अपनी आगामी फिल्म 'शेरशाह' की घोषणा कर दी है। यह फिल्म कारगिल के नायक विक्रम बत्रा की बायोपिक है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका निभाएंगे।
 
करण जौहर ने फिल्म से संबंधित जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। उन्होंन ने पोस्ट करते हुए लिखा- शेरशाह का सफर जल्द शुरू होगा। फिल्म का प्रोडक्शन धर्मा प्रोडक्शन के तहत होगा। इस फिल्म का निर्देशन विष्णु वर्धन करेंगे। 
 
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, विक्रम बत्रा के किरदार को निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूं, स्क्रीन पर एक असली हीरो का किरदार। फिल्म का नाम शेरशाह है। शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।
 
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'इसका हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित और रोमांचित हूं। शेरशाह की शूटिंग के शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकती।
 
कौन हैं विक्रम बत्रा
विक्रम बत्रा एक इंडियन आर्मी ऑफिसर थे। वो महज 24 साल की उम्र में कारगिल वार में शहीद हो गए थे। इस वीरता के लिए उन्हें मरणोपरांत परम वीर चक्र से नवाजा गया था।
ये भी पढ़ें
आज का चुटकुला : संटू ने बैंक का फॉर्म दिल्ली जाकर क्यों भरा, जानेंगे तो हंसी फूट पड़ेगी