सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Karan Johar, Abhijeet Bhattacharya, Fawad Khan
Written By

अभिजीत ने करण को कहा मिसेस करण जौहर खान

अभिजीत ने करण को कहा मिसेस करण जौहर खान - Karan Johar, Abhijeet Bhattacharya, Fawad Khan
लगता है कि गायक अभिजीत भट्टाचार्य के पास इन दिनों ज्यादा काम नहीं है। इसलिए वे ट्वीटर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं और उनके निशाने पर अक्सर पाकिस्तानी कलाकार और वे लोग रहते हैं जो इन कलाकारों को अपनी फिल्म में अवसर देते हैं। 
पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान को निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपनी फिल्म 'कपूर एंड संस' में अवसर दिया था। इसके बाद फवाद उनकी आगामी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में भी दिखाई देंगे। हालांकि फिल्म में फवाद का रोल छोटा है, लेकिन उनकी फिल्म में उपस्थिति मात्र से ही विरोध शुरू हो गया है। 
इधर अभिजीत ने करण जौहर को लेकर ट्वीट किया है। वे ट्वीट करते हैं कि मेहबूबा करण जौहर डिप्रेशन में हैं क्योंकि पाक लवर फवाद ने उन्हें धोखा दिया है... बेचारी मिसेस करण जौहर खान। 
 
उन्होंने हैशटेग ल‍वजिहाद भी जोड़ा। जाहिर सी बात है कि वे फवाद और करण के रिश्ते को लेकर ऐसी बात कह रहे हैं। फिलहाल फवाद खान और करण जौहर ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।   
 
ये भी पढ़ें
'धोनी' फिल्म से धोनी के भाई को क्यों कर दिया गायब?