रवीना टंडन और फराह खान संग कपिल शर्मा ने किया 'टिप टिप बरसा पानी' पर डांस, वीडियो वायरल  
					
					
                                       
                  
				  
                  				  'द कपिल शर्मा शो' टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो है। कपिल शर्मा के शो में हर हफ्ते सेलेब्स शिरकत करते हैं, जहां वह जमकर मस्ती करते नजर आते हैं। कपिल शर्मा के शो में रवीना टंडन और फराह खान नजर आने वाली हैं। 
				  																	
									  
	
	 
	हाल ही में रवीना टंडन ने शो के सेट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रवीना, फराह खान और कपिल शर्मा के साथ 'टिप टिप बरसा पानी' पर डांस करती नजर आ रही हैं। 
				  
	 
				  				  
	वीडियो में कपिल शर्मा और फराह खान डांस करते दिख रहे हैं। वहीं कुछ देर बाद पीछे से रवीना टंडन की एंट्री होती है और इसके बाद तीनों जबरदस्त डांस करते हैं। वीडियो शेयर करते हुए रवीना ने लिखा, 'जब फराह और कपिल ने पानी में आग लगा दी, आग लगा दी, आग लगा दी।'