मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kangna Ranaut, Manikarnika, Krrish, Sonu Sood
Written By

कंगना रनौट की मनमानी से करोड़ों रुपये की फिल्म खतरे में, अब निर्देशक बाहर!

कंगना रनौट की मनमानी से करोड़ों रुपये की फिल्म खतरे में, अब निर्देशक बाहर! - Kangna Ranaut, Manikarnika, Krrish, Sonu Sood
कंगना रनौट ने स्क्रिप्ट राइटिंग का कोर्स किया है। फिल्म डायरेक्शन करना भी उन्हें पसंद है। अपना शौक पूरा करने के लिए उन्हें निर्माता बन कर फिल्म शुरू करना चाहिए, लेकिन वे दूसरे निर्माता-निर्देशक को सताती रहती हैं। 
 
खबर है कंगना की मनमानी के चलते 'मणिकर्णिका' फिल्म खतरे में पड़ गई है। फिल्म के निर्देशक क्रिश ने फिल्म छोड़ दी है। कहा जा रहा है कि वे दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं इसलिए फिल्म से अलग हुए। 
 
लेकिन फिल्म से जुड़े सूत्र कुछ और ही कहानी बताते हैं। उनका कहना है कि कंगना ने खुद फिल्म निर्देशित करने की जिम्मेदारी उठा ली है। पिछले दिनों क्लैप बोर्ड पर बतौर निर्देशक जब कंगना का नाम देखा गया तो माना गया कि वे पैचवर्क सीन का डायरेक्शन कर रही हैं। लेकिन अब तो वे पूरी फिल्म की निर्देशक बन गई हैं और क्रिश को फिल्म से अलग होना पड़ा। 
 

सूत्र ने हमें बताया- क्रिश ने अब तक बेहतरीन तरीके से फिल्म को शूट किया है और सभी को लगा कि एक बेहतरीन फिल्म दर्शकों के सामने आएगी, लेकिन अब शायद ऐसा नहीं हो पाए। क्रिश दक्षिण भारत के बड़े और नामी निर्देशक हैं। उन्होंने शानदार फिल्में बनाई हैं। 
 
कंगना की इस दखलअंदाजी का सामना विशाल भारद्वाज और हंसल मेहता भी कर चुके हैं। विशाल की 'रंगून' और हंसल की 'सिमरन' में कंगना ने लेखक और निर्देशक के काम में दखल देना शुरू कर दिया था। विशाल तो इतने नाराज हो गए थे कि उन्होंने कंगना को साफ-साफ कह दिया था कि या तो फिल्म बंद कर दी जाएगी या फिर कंगना की दखल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 
 
कंगना की मनमानी के चलते सोनू सूद ने भी मणिकर्णिका छोड़ दी है और उनके सीन फिर से शूट किए जाएंगे। मणिकर्णिका का लगातार बजट बढ़ता जा रहा है और इससे निर्माताओं को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। 
ये भी पढ़ें
किम शर्मा अब इस हीरो को कर रही हैं डेट