शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut starrer thalaivi song chali chali out
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021 (20:04 IST)

'थलाइवी' का पहला गाना 'चली चली' हुआ रिलीज, कंगना रनौट ने जयललिता बन बिखेरे जलवे

Film Thalaivi
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट इन दिनों अपनी फिल्म 'थलाइवी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री औ दिवंगत एक्ट्रेस जयललिता के किरदार में नजर आने वाली हैं। अब इस फिल्म का पहला गाना 'चली चली' रिलीज हो गया है।

 
यह एक रोमांटिक गाना है। इसमें कंगना रनौट, जयललिता के यंग डेज की झलक दिखा रही हैं। इस गाने में कंगना ने झरने में अपना ऐसा बोल्ड अंदाज दिखाया है जैसा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। पिंक कलर की साड़ी में कंगना की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी।
 
कंगना ने इस पूरे गाने में जयललिता के फिल्मी लाइफ को बखूबी दिखाया है। बताया जा रहा है कि कंगना इस गाने की शूटिंग के लिए 24 घंटे पानी में रही थीं। इस गाने को सैंधवी प्रकाश ने गाया है और म्यूजिक जी वी प्रकाश कुमार ने दिया है। वहीं लिरिक्स इरशाद कमिल ने लिखे हैं।
 
बता दें कि कंगना ने अनाउंस किया है कि वह थलाइवी का प्रमोशन नहीं करेंगी। कंगना का कहना है कि वह अपनी फिल्म को फैंस पर छोड़ रही हैं। ‍फिल्म को तमिल, तेलुगू और हिन्दी भाषा में 23 अप्रैल 2021 को वर्ल्ड वाइड रिलीज किया जाएगा।