• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut reveals how she awakened faith in hinduism
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 मार्च 2021 (16:51 IST)

बचपन में नास्तिक थीं कंगना रनौट, इस तरह जागी हिंदू धर्म में आस्था

बचपन में नास्तिक थीं कंगना रनौट, इस तरह जागी हिंदू धर्म में आस्था - kangana ranaut reveals how she awakened faith in hinduism
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में भी बनी रहती हैं। कंगना सोशल मीडिया पर राजनीति, समाज से लेकर धर्म जैसे मुद्दों पर भी अपने विचार साझा करती हैं।

 
हाल में कंगना ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वह हिंदू धर्म में विश्वास रखती हैं मगर बचपन में वह नास्तिक थीं। दरअसल कंगना ने एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें कुंडलिनी योग के बारे में बताया गया है और उसमें कहा गया है कि यह एक ऐसी विद्या है जिसके बारे में नास्तिक लोग भी काफी उत्सुक रहते हैं। 
 
कंगना ने इसे शेयर करते हुए लिखा, बहुत अच्छी तरह से व्याख्या की गई है। जब मैं बड़ी हो रही थी तब नास्तिक थी और विज्ञान पढ़ रही थी। कुंडलिनी एक ऐसा कारण था जिसकी वजह से मैं हिंदू धर्म की तरफ आकर्षित हुई। हिंदू धर्म अपनी सभी थिअरीज का प्रैक्टिल करने का मौका देता है जिसने मुझे विभिन्न विद्याओं पर प्रयोग करने की हिम्मद दी। योग के लिए मैंने विवेकानंद का तरीका इस्तेमाल किया।
 
कंगना के इस ट्वीट पर एक यूजर ने पूछा कि आखिर उन्हें बचपन में कैसे पता चला कि वह नास्तिक हैं? इसके जवाब में कंगना ने लिखा, 'मेरे दादाजी एक नास्तिक थे और उन्होंने ही मेरे दिमाग में यह धारणा डाली थी। वह काफी पढ़े-लिखे और सफल व्यक्ति थे। उनके पास काफी तेज बुद्धि थी जिसके कारण वह भगवान और धर्मों पर वाद-विवाद करते थे। वह लोगों को विज्ञान को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते थे। किसी तरह उन्होंने भगवान और विज्ञान को अलग कर दिया।
 
बता दें कि कंगना के पास इस समय कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट हैं। वह जल्द ही फिल्म थलाइवी में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म धाकड़ और तेजस भी लाइन में हैं। वहीं कंगना ने बीते दिनों अपनी एक और फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स' की घोषणा की हैं।
 
ये भी पढ़ें
'स्कैम 1992' से हुई अभिषेक बच्चन की 'द बिग बुल' की तुलना, हंसल मेहता ने कही यह बात