मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut revealed that she has a secret social media account
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 नवंबर 2019 (12:00 IST)

कंगना रनौट ने किया चौंकाने वाला खुलासा, सोशल मीडिया पर हैं सीक्रेट अकाउंट

कंगना रनौट ने किया चौंकाने वाला खुलासा, सोशल मीडिया पर हैं सीक्रेट अकाउंट - kangana ranaut revealed that she has a secret social media account
बॉलीवुड सेलेब्रिटी अक्सर अपने फैंस के साथ जुड़ने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट का सहारा लेते हैं। अधिकतर सेलेब्स सोशल मीडिया पर हैं, लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि तमाम स्टार्स ऐसे भी हैं जो कि सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करते हैं।

 
हालांकि पिछले कुछ वक्त में एक नए तरह की वास्तविकता सामने आनी शुरू हुई है जिसमें धीरे-धीरे ये पता चलना शुरू हुआ है कि कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं जो सीक्रेट तरीके से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। बीते दिनों करीना कपूर ने अरबाज खान के शो पर ये खुलासा किया था कि वह इंस्टाग्राम पर एक सीक्रेट अकाउंट चलाती हैं जिसके जरिए वह बॉलीवुड के हर घटनाक्रम पर नजर रखती हैं।
 
वहीं सभी को पता है कि कंगना रनौट के पास भी किसी तरह का ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट नहीं हैं और ना ही वो इसमें समय बिताती हैं। लेकिन कंगना रनौट ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया है जिसके बाद सभी लोग चौंक गए हैं। 
 
कंगना रनौट ने हाल ही में बात करते हुए खुलासा किया है कि उनके पास एक सीक्रेट सोशल मीडिया अकाउंट है और वो जब फ्री होती हैं तो करीब 7 से 8 घंटे उसमें बिताती है। हालांकि वो लोगों से बात नहीं करती हैं और ना ही इसके बारे में वो किसी को बताती है।
 
कंगना इन दिनों तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक फिल्म थलाइवी में बिजी हैं। इसके बाद वह अश्विनी अय्यर की फिल्म पंगा पर काम शुरू करेंगी।