शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. डिजिटल डेब्यू करने जा रहीं कंगना रनौट, एकता कपूर का शो करेंगी होस्ट!
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (12:54 IST)

डिजिटल डेब्यू करने जा रहीं कंगना रनौट, एकता कपूर का शो करेंगी होस्ट!

ekta kapoor
बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के बाद अब डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार है। कंगना किसी फिल्म या वेब सीरीज के जरिए नहीं बल्कि बतौर होस्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखेंगी।

 
खबरों के अनुसार कंगना रनौट का यह शो अमेरिकन रियलिटी शो 'टेंम्टेशन आइलैंड' पर आधारित होगा। यह शो एकता कपूर के होम प्रोडक्शन आल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर के बैनर तले बनेगा। कंगना इस शो में होस्ट की भूमिका में होंगी।
 
बताया जा रहा है कि डेटिंग और रोमांस पर बेस्ड इस शो में 13 से 15 कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट करेंगे। यह शो 24 घंटे, सप्ताह के सातों दिन ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा। जल्द ही इस नए शो की आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौट कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। वह धाकड़, तेजस, इमरजेंसी और मणिकर्णिका रिटर्न्स में लीड रोल में दिखाई देंगी। इसके अलावा वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' को प्रोड्यूस कर रही हैं।
 
ये भी पढ़ें
कैटरीना-विक्की की शादी पर सलमान खान ने दिया रिएक्शन, बोले- सब खुश हैं...