सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut lock upp second contestant will be the comedian
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022 (13:55 IST)

लॉक अप : कंगना रनौट की जेल में बंद होगा यह कॉमेडियन, क्या आपने पहचाना?

लॉक अप : कंगना रनौट की जेल में बंद होगा यह कॉमेडियन, क्या आपने पहचाना? - kangana ranaut lock upp second contestant will be the comedian
ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित होने वाले कंगना रनौट के फियरलेस शो 'लॉकअप : बेडएस जेल अत्याचारी खेल' ने सभी को उत्साहित कर दिया है। शो के ट्रेलर की जबरदस्त सफलता के बाद मनोरंजन थमने का नाम नहीं ले रहा है और दर्शक शो के बारे में अधिक स अधिक जानने के लिए बेताब हैं।

 
और अब, उनका इंतजार लगभग खत्म हो गया है क्योंकि होस्ट कंगना रनौट ने पहला कदम आगे बढ़ा लिया है। कंगना, जिनके खिलाफ पहले भी कई एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, उन्होंने रियलिटी शो लॉकअप के जरिए वापसी करने का फैसला किया है। बॉलीवुड की बेबाक क्वीन ने अपने लॉकअप में डालने के लिए पहला व्यक्ति ढूंढ लिया है। 
 
कंगना द्वारा हाल ही में जारी की गई एक क्लिप में, एक अज्ञात स्टैंड-अप कॉमेडियन को कुछ चुटकुले सुनाते हुए देखा जा सकता है और कॉमेडियन को उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। ऐसा लग रहा है कि खेल शुरू होने वाला है और कंगना रनौट उत्साह को जारी रखना बखूबी जानती हैं। साथ ही, यह बस एक शुरुआत है और इस खेल में और भी कई लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। 
 
बता दें कि इससे पहले शो से एक और क्लिप सामने आई थी जिसमें एक लड़की को देखा गया था। यह लड़की अपना मेकअप करवाते हुए मर्दों की बुराई कर रही हैं। माना जा रहा कि ये लड़की पूनम पांडे हैं और जिस कॉमेडियन की बात हो रही है वो मुनव्वर फारुखी हैं।
 
'लॉक अप : बेडएस जेल अत्याचारी खेल' को ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। कंगना रनौत की जेल में बंद 16 लोकप्रिय सेलिब्रिटी प्रतियोगी होंगे। वे सबसे बेसिक एमेनिटीज़ के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे जहां वे विजेता के टाइटल के लिए लड़ेंगे। सेलिब्रिटी प्रतियोगियों को जल्द ही दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा, जो पहली बार उनके साथ बातचीत भी कर सकते हैं और शो का एक अनूठा हिस्सा बन सकते हैं। 

ये भी पढ़िए: 
ये भी पढ़ें
ऋचा चड्ढा का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, 3 महीने में घटाया इतने किलो वजन