शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut defends womens rights shares bold photos
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 19 अक्टूबर 2022 (12:22 IST)

कंगना रनौट ने किया उर्फी जावेद का सपोर्ट! बोल्ड तस्वीरें शेयर कर कही यह बात

कंगना रनौट ने किया उर्फी जावेद का सपोर्ट! बोल्ड तस्वीरें शेयर कर कही यह बात | kangana ranaut defends womens rights shares bold photos
उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी का बोल्ड अंदाज जहां फैंस को पसंद आता है वहीं उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। वहीं अब उर्फी के सपोर्ट में बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौट आगे आई है। 

 
कंगना रनौट ने उर्फी का सपोर्ट करते हुए अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने उन लोगों पर करारा वार किया है जो महिलाओं के कपड़ों पर कमेंट करते हैं। कंगना के इन कमेंट्स को पढ़ने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि वह उर्फी जावेद की ओर इशारा कर रही हैं। 
 
कंगना ने न्यूड ब्रालेट टॉप में अपनी तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों की वजह से कंगना खुद बुरी तरह ट्रोल हो चुकी हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर कंगना ने लिखा, 'सिर्फ इस तथ्य पर जोर दे रही हूं कि एक महिला क्या पहनती है या क्या पहनना भूलती है। ये पूरी तरह से उनकी च्वाइस है। इससे आपका कोई लेना-देना नही हैं।'
 
एक अन्य तस्वीर के साथ कंगना ने लिखा, 'मुझे लगता है कि मैंने अपना पक्ष रख दिया है। मैं अब दफ्तर जा रही हूं। बाय।' कंगना की इन पोस्ट के बाद फैंस सोचने लगे हैं कि उन्होंने ये पोस्ट क्यों लिखा। कई यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस ने उर्फी जावेद का सपोर्ट किया है। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौट आखिरी बार फिल्म 'धाकड़' में नजर आई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। वह जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
इमोशनली, फिजिकली टॉर्चर कर रहा था पड़ोसी, देखिए वैशाली ठक्कर का पूरा सुसाइड नोट