गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kamal haasan film vikram hindi trailer release
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 मई 2022 (15:12 IST)

कमल हासन की 'विक्रम' का हिंदी ट्रेलर आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

कमल हासन की 'विक्रम' का हिंदी ट्रेलर आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म | kamal haasan film vikram hindi trailer release
साउथ सुपरस्टार कमल हासन जल्द ही फिल्म 'विक्रम' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में कमल हासन, विजय सेतुपति, और फहद फासिल, 3 पावरहाउस पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे। अब इस बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर का हिन्दी ट्रेलर रिलीज हो गया है। 

 
यह फिल्म 3 जून 2022 को हिंदी में स्क्रीन पर आएगी। फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। ट्रेलर तीन अत्यधिक प्रशंसित अभिनेताओं के बीच त्रिकोणीय चेहरे के साथ एक उच्च-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर का वादा करता है। 
 
फिल्म मनोरंजक कथा गैंगस्टर, बंदूकों और लड़ाई के दृश्यों से भरी हुई है जो निश्चित रूप से दर्शकों को सीट के किनारे पर ले जाएगी। विक्रम में कालिदास जयराम, नारायण, चेंबन विनोद और गायत्री भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
 
कमल हासन और आर महेंद्रन द्वारा निर्मित, लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित ए राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल के विक्रम और अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा संगीत। पेन स्टूडियो के वितरण विभाग पेन मरुधर ने फिल्म के हिंदी वितरण अधिकार हासिल कर लिए हैं।
ये भी पढ़ें
केआरके ने शेयर की नुसरत भरूचा के 25 साल पुराने टीवी सीरियल की तस्वीर, एक्ट्रेस की उम्र बताई 45 साल