जुग जुग जियो के मंडे को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आए बहुत नीचे, आगे राह हुई मुश्किल
जुग जुग जियो ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की थी, उसे देख समझ आ गया था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी। करण जौहर का बड़ा बैनर और बढ़िया स्टारकास्ट के बावजूद फिल्म के पहले वीकेंड के कलेक्शन उम्मीद से कम रहे और मंडे को फिल्म धड़ाम हो गई।
जुग जुग जियो ने पहले दिन 9.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था जो उम्मीद से कम था। शनिवार को कलेक्शन बढ़कर 12.55 करोड़ रुपये तक पहुंचे और रविवार को फिल्म ने 15.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। जबकि उम्मीद इससे कहीं ज्यादा की थी।
सोमवार को फिल्म के कलेक्शन 4.82 करोड़ रुपये रहे और इससे साबित हो गया है कि फिल्म बहुत दूर तक नहीं जाना है। चार दिनों में फिल्म ने 41.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 100 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद धूमिल हो गई है और फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 70 करोड़ के आसपास ही सिमट जाएगा।
दरअसल फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत कमजोर है। बुनियाद कमजोर हो तो फिल्म भला कैसे बेहतर हो सकती है। फिल्म की कहानी तलाक के इर्दगिर्द बुनी गई है, लेकिन तलाक का आधार इतना कमजोर है कि दर्शक हैरान रहते हैं कि ये तलाक क्यों ले रहे हैं।