• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. John Abraham to make Hindi remake of Prithviraj Sukumaran starrer Malayalam film Ayyappanum Koshiyum
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 मई 2020 (14:31 IST)

मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की इस सुपरहिट फिल्म का रीमेक बनाएंगे जॉन अब्राहम

मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की इस सुपरहिट फिल्म का रीमेक बनाएंगे जॉन अब्राहम - John Abraham to make Hindi remake of Prithviraj Sukumaran starrer Malayalam film Ayyappanum Koshiyum
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम मलयालम फिल्म ‘Ayyappanum Koshiyum’ का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं। उन्होंने इसके लिए रीमेक राइट्स ले लिए हैं। आज जॉन ने सोशल मीडिया पर फिल्म के हिंदी रीमेक की घोषणा की है। पृथ्वीराज सुकुमारन और बीजू मेनन स्टारर इस फिल्म को जॉन अब्राहम के बैनर ‘जेए एंटरटेनमेंट’ तले बनाया जाएगा।

जॉन ने ट्विटर पर लिखा, ‘Ayyappanum Koshiyum एक ऐसी फिल्म है जो एक्शन, थ्रिल और अच्छी कहानी के बीच बैलेंस बनाती है। जेए एंटरटेनमेंट में हम दर्शकों के लिए बेहतरीन कहानियां लाते हैं। उम्मीद है कि हम इसके हिंदी रीमेक में एक दिलचस्प फिल्म बना पाएंगे।’



‘Ayyappanum Koshiyum’ इसी साल फरवरी में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी। Sachy द्वारा निर्देशित यह फिल्म पूर्व हवलदार कोशी कुरियन और सब-इंस्पेक्टर अयप्पन नायर के बीच संघर्ष की कहानी है।

बता दें, जॉन अब्राहम के पास अभी फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’, ‘अटैक’, ‘एक विलेन -2’ और ‘मुबंई सागा’ भी हैं।
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड में अनुपम खेर के पूरे किए 36 साल, ‘सारांश’ में 28 की उम्र में निभाया था बुजुर्ग पिता का रोल