रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. john abraham and emraan hashmi in mumbai saga gangster drama to release in 2020
Written By

इमरान हाशमी और जॉन अब्राहम की गैंगस्टर फिल्म के नाम का हुआ ऐलान, यह स्टार्स भी आएंगे नजर

इमरान हाशमी और जॉन अब्राहम की गैंगस्टर फिल्म के नाम का हुआ ऐलान, यह स्टार्स भी आएंगे नजर - john abraham and emraan hashmi in mumbai saga gangster drama to release in 2020
बॉलीवुड निर्देशक संजय गुप्ता 'शूटआउट एट वाडला' के बाद एक बार फिर गैंगस्टर ड्रामा फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी पहली बार एक साथ नजर आएंगे। फिल्म के निर्माताओं ने इस फिल्म का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। इस फिल्म का नाम होगा 'मुंबई सागा' जिसमें 1980-90 के दशक की कहानी दिखाई जाएगी। 
 
खास बात ये है कि इस फिल्म में सिर्फ जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी ही नहीं बल्कि ढेर सारे दमदार कलाकार ऑन स्क्रीन दिखाई देने वाले है। फिल्म में इन दोनों लीड स्टार के अलावा जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, रोनित रॉय और अमोल गुप्ते जैसे कलाकार हैं। 
 
इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी और 2020 में रिलीज होगी। भूषण कुमार के साथ-साथ इस फिल्म को कृष्ण कुमार और अनुराधा गुप्ता भी प्रोड्यूस करेंगे।
 
इस साल संजय गुप्ता ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं। उनकी पहली फिल्म 1994 में आतिश आई थी जिससे उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था। संजय बीती दफा रितिक रोशन और यामी गौतम स्टारर फिल्म 'काबिल' लेकर आए थे। इस फिल्म को हालांकि खास तारीफें नहीं मिली थी लेकिन संजय गुप्ता के खाते में जरुर 'कांटे', 'शूटआउट एट वडाला' और 'शूटआउट एट लोखंडवाला' जैसी धारदार फिल्में है।
ये भी पढ़ें
आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आ सकती हैं यह एक्ट्रेस