सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Jaya Bachchan gets angry at female fans video goes viral
Last Modified: सोमवार, 7 अप्रैल 2025 (11:16 IST)

मनोज कुमार की प्रेयर मीट में फीमेल फैन पर भड़कीं जया बच्चन, हाथ झटक कर लगाई फटकार

Jaya Bachchan
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा और सांसद जया बच्चन अपने गर्म मिजाज के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर इवेंट्स में पैपराजी और फैंस को फटकार लगाते हुए नजर आती हैं। इस वजह से जया बच्चन की काफी आलोचना भी होती हैं। इस बार जया ने अपनी एक महिला फैन का हाथ झटक कर उन्हें डांट लगा दी। 
 
सोशल मीडिया पर जया बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो 6 अप्रैल को मनोज कुमार की प्रेयर मीट के दौरान का है। इस प्रेयर मीट में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे थे। जया बच्चन भी इस प्रेयर मीट में पहुंची थीं। 
 
वायरल वीडियो में जया बच्चन खड़ी नजर आ रही हैं, तभी एक महिला उनकी पीठ पर हाथ से थपथपाती हैं। जया चौंक कर मुड़ के देखती हैं और उस महिला का हाथ पकड़कर जोर से झटक देती हैं। इतना ही नहीं वीडियो बना रहे महिला के पति को भी जया फटकार लगाती हैं। 
 
इकसे बाद दंपत्ति जया के हाथ जोड़कर वहां से चले जाते हैं। जया का ये वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कररहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आखिर क्यों लोग जया के साथ तस्वीर खिंचवाना चहते हैं। वह बहुत ही घमंडी और गु्से वाली लगती हैं।' 
 
एक अन्य यूजर ने‍ लिखा, 'ये बहुत घमंडी हैं।' एक और युजर ने लिखा, 'भाई अमित भाई ही सह सकते हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'अमिताभ को सलाम है, जो इनको बर्दाश्त कर रहे हैं।'