शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jawaani Jaaneman actor Saif Ali Khan opens up about his divorce with wife Amrita Singh
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 जनवरी 2020 (14:17 IST)

अमृता सिंह से तलाक पर सैफ अली खान ने दिल खोलकर की बात, कहा- ‘मैं उस समय केवल 20 साल का था....’

अमृता सिंह से तलाक पर सैफ अली खान ने दिल खोलकर की बात, कहा- ‘मैं उस समय केवल 20 साल का था....’ - Jawaani Jaaneman actor Saif Ali Khan opens up about his divorce with wife Amrita Singh
सैफ अली खान हाल ही में ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ में नजर आए और फिल्म में उनके अभिनय की काफी प्रशंसा की गई। अब सैफ फिल्म ‘जवानी जानेमन’ में नजर आएंगे। फिल्म में सैफ 40 साल के एक व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जिसे शादी से नफरत है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने अपने और अपनी पहली पत्नी अमृता सिंह के तलाक के बारे में कई बातें शेयर की। उन्होंने अपने और अमृता सिंह के तलाक का बच्चों पर हुए असर का भी जिक्र किया।
 
सैफ अली खान ने अपने और अमृता सिंह के तलाक के बारे में बात करते हुए कहा, “यह दुनिया की सबसे बुरी चीज है। यह कुछ ऐसा है, जिसे लेकर मैं चाहता हूं कि जो है काश उससे अलग होता। मुझे नहीं लगता कि मैं इस चीज को लेकर कभी ठीक हो पाऊंगा। कुछ चीजें हैं जो कभी भी मुझे इस मामले में शांति नहीं देंगी। मैं उस वक्त केवल 20 साल का था। आज चीजें काफी बदल गई हैं। आप चाहते हैं कि माता-पिता हमेशा साथ रहें, लेकिन वे दो अलग-अलग लोग हैं। इसलिए आजकल हर कोई मॉडर्न रिलेशनशिप से सहमत हो सकता है।”
 

सैफ ने आगे कहा, “किसी भी बच्चे को उसके घर-परिवार और एक सहजता से अलग नहीं करना चाहिए। इससे बच्चों पर बुरा असर पड़ता है। कई बार परिस्थितियां अलग होती हैं। पेरेंट्स साथ नहीं होते या बहुत सारी शिकायतें होती हैं। लेकिन इस बीच एक स्टेबल घर और वातावरण बच्चों को मिलना बहुत जरूरी है।”
 


‘जवानी जानेमन’ में सैफ अली खान के साथ आलिया फर्निचरवाला और तब्बू मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म में सैफ और तब्बू 20 साल बाद साथ नजर आएंगें। दोनों आखिरी बार सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ में साथ दिखे थे। फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
‘गुड़ खा के’ म्यूजिक वीडियो के अंडरवाटर सीन के दौरान शांतनु माहेश्वरी ने बचाई ऋचा सिन्हा की जान