नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी जाह्नवी कपूर की ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ और अनन्या पांडे की ‘खाली पीली’
कोरोना वायरस के चलते फिल्मों की रिलीज पर बड़ा संकट गहरा गया है। लॉकडाउन की वजह से सिनेमाघर बंद पड़े हैं। किसी को नहीं पता कि लॉकडाउन कब खत्म होगा और सिनेमाघरों को खुलने में कितना समय लगेगा। ऐसे में कई फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म का रुख कर रहे हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल और अनन्या पांडे की ‘खाली पीली’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।
करीबी सूत्र के हवाले से एक एंटरटेनमेंट पोर्टल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, “दोनों फिल्मों का निर्माण ज़ी द्वारा किया गया है और वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए प्रोडक्शन हाउस का मानना है कि दोनों फिल्मों को ओटीटी पर सीधे रिलीज करना ही सही फैसला होगा।”
क्या ज़ी अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस पर फिल्मों को रिलीज करेगी, इस सवाल पर सूत्र ने बताया, “इस समय दोनों फिल्मों के राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं। तो हां, दोनों ही फिल्में ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल और ‘खाली पीली’ सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।”
‘गुंजन सक्सेना’ पूरी हो चुकी है। वहीं, अनन्या पांडे और ईशान खट्टर की फिल्म ‘खाली पीली’ में कुछ फिनिशिंग टच देना है, जिसे जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा।
बता दें, इससे पहले अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी ‘लक्ष्मी बम’, अमिताभ बच्चन की ‘झुंड’ और अभिषेक बच्चन-राजकुमार राव स्टारर ‘लूडो’ के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की खबर आ चुकी है।