गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. janhvi kapoor begins shooting of film ulajh
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 19 जून 2023 (16:27 IST)

जाह्नवी कपूर ने शुरू की 'उलझ' की शूटिंग, निभाएंगी यह किरदार

जाह्नवी कपूर ने शुरू की 'उलझ' की शूटिंग, निभाएंगी यह किरदार | janhvi kapoor begins shooting of film ulajh
film ulajh: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की पिछली रिलीज फिल्म 'मिली' भले ही कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई हो, लेकिन उनके पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। जाह्नवी लगातार परफॉर्मेंस बेस्ट फिल्में कर रही हैं। हाल ही में जाह्नवी ने अपनी नई ‍फिल्म 'उलझ' का ऐलान किया था। इस फिल्म में वह एक इंडियन फॉरेन सर्विस की ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाली हैं।
 
इस फिल्म की शूटिंग लंदन में शुरू हो गई है। 'उलझ' में जाह्नवी के साथ गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू नजर आने वाले हैं। यह पहली बार है जब जाह्नवी और गुलशन देवैया एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। देशभक्ति पर आधारित इस थ्रिलर फिल्म में भारतीय विदेश सेवा की प्रतिष्ठित और पेचीदा दुनिया को दिखाया गया है। 
 
जाह्नवी ने इस फिल्म की शूटिंग सेट से एक तस्वीर भी शेयर की है। तस्वीर में फिल्म का क्लैपबोर्ड और जाह्नवी की आंखें नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा, 'उलझ।'
 
सुधांशु सरिया के निर्देशन बन रही फिल्म उलझ में जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया के अलावा रोशन मैथ्यू, राजेश तैलंग, मियांग चांग, ​​​​सचिन खेडेकर, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म 'उलझ' के जरिए दर्शकों को आईएफएस ऑफिसर की जिंदगी को देखने का मौका मिलेगा। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
शाहिद कपूर और कृति सेनन की अनटाइटल रोमांटिक फिल्म की रिलीज डेट आई सामने