मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. janhvi kapoor and rajkummar rao starrer film mr and mrs mahi trailer out
Last Modified: रविवार, 12 मई 2024 (16:59 IST)

जाह्नवी कपूर की मिस्टर एंड मिसेज माही का ट्रेलर रिलीज, पत्नी के जरिए अपना सपना पूरा करने निकले राजकुमार राव

Mr and Mrs Mahi Trailer
Mr and Mrs Mahi Trailer: जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में रोमांस, ड्रामा और क्रिकेट देखने को मिल रहा है। जाह्नवी और राजकुमार को अपने सपनों और फर्ज के बीच जूझते हुए दिखाया गया है। 
 
3 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत में जाह्नवी कपूर राजकुमार राव की लव स्टोरी देखने को मिलती है। दोनों का नाम ही माही है। जाह्नवी और राजकुमार की शादी होती है, इसके बाद पता चलता है कि दोनों को ही क्रिकेट का शौक है। 
 
राजकुमार राव के पिता उनका क्रिकेटर बनने का सपना तोड़ चुके हैं। वे अपनी दुकान संभालते हैं। लेकिन जब राजकुमार को पता चलता है कि जाह्नवी बहुत अच्छा क्रिकेट खेलती हैं, तो वह उन्हें ही क्रिकेटर बनाने में लग जाते हैं। इसके बाद कहानी में बहुत से ट्विस्ट आते हैं। 
 
ट्रेलर देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में दर्शकों को भरपूर स्पोर्ट्स, ड्रामा और रोमांस देखने को मिलेगा। यानी कुल मिलाकर ये एक एंटरटेन फिल्म होने वाली है।
 
फिल्म का निर्देशन शरन शर्मा ने किया है। जी स्टूडियो और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
तेलुगु टीवी एक्ट्रेस पवित्रा जयराम का सड़क हादसे में निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर