• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. James Bond, Spectre, Censor Board Of Film Certification
Written By

सेंसर को नहीं पसंद आया जेम्स बांड का किस

जेम्स बांड
जेम्स बांड सीरिज की 24वीं फिल्म 'स्पेक्टर' 20 नवम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है और सेंसर बोर्ड ने इसे 'यूए' सर्टिफिकेट दिया है यानी कि छोटे बच्चे अपने माता-पिता के साथ ही इस फिल्म को देख सकते हैं। सेंसर ने इस फिल्म में चार कट्स लगाए हैं जिसमें दो किसिंग शॉट के हैं। 
 
फिल्म में जेम्स बांड अपनी को-स्टार्स का किस करते नजर आता है। इन दृश्यों की लंबाई घटाकर आधी कर दी गई है क्योंकि यह किसिंग शॉट सेंसर को पसंद नहीं आया और उन्हें सीन की लंबाई ज्यादा लगी। खबर है कि इस तरह 'तमाशा' में भी रणबीर-दीपिका के किसिंग सीन को घटाकर आधा कर दिया है। 
 
इन दिनों सेंसर बहुत सख्त हो गया है और किसिंग सीन पर भी उसकी कैंची चलने लगी है।