बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jacqueline fernandez bought new house in mumbai bandra pali hill
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 3 जुलाई 2023 (17:56 IST)

रणबीर-आलिया की पड़ोसी बनीं जैकलीन फर्नांडिस, मुंबई में खरीदा आलिशान घर

रणबीर-आलिया की पड़ोसी बनीं जैकलीन फर्नांडिस, मुंबई में खरीदा आलिशान घर | jacqueline fernandez bought new house in mumbai bandra pali hill
Jacqueline Fernandez new house: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस बीते काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। ठग सुकेश चंद्रशेखर संग नाम जुड़ने की वजह से एक्ट्रेस कई मुश्किलों का सामना कर रही हैं। इसी बीच जैकलीन ने मुंबई के बांद्रा पश्चिम में एक नया घर खरीदा है। जैकलीन के इस नए घर में सभी सुख-सुविधाएं मौजूद है।
 
जैकलीन का यह घर बेहद आलीशान और कीमती है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रहा है। जैकलीन का नया घर मुंबई के बांद्रा में स्थित पाली हिल एक पॉश इलाके में है, जहां कई बॉलीवुड सेलेब्स के घर हैं। बताया जा रहा है कि जैकलीन नया घर खरीदकर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, सैफ अली खान जैसे स्टार्स की पड़ोसन बन गई हैं।
 
जैकलीन का नया घर पाली हिल के नवरोज बिल्डिंग में है। इस बिल्डिंग में सभी घर 1119 स्क्वायर फुट 2557 स्क्वायर फुट कारपेट एरिया में बने हैं। सभी अपार्टमेंट 3 बीएचके और 4 बीएचके के हैं। उनके इस आलीशान बंगले में क्लब हाउस, स्विमिंग पूल और जिम जैसी सुविधाएं भी हैं।
 
जैकलीन फर्नांडिस के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही सोनू सूद के साथ फिल्म 'फतेह' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह विद्यूत जामवाल के साथ फिल्म 'क्रैक' में दिखाई देंगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
फैंस को पसंद आई 'लस्ट स्टोरीज 2' में विजय वर्मा के साथ तमन्ना भाटिया की केमिस्ट्री, हो रही जमकर तारीफ