गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jaat trailer review a mass enterainter of typical sunny deol movie
Last Updated : सोमवार, 24 मार्च 2025 (17:09 IST)

जाट ट्रेलर रिव्यू: सनी देओल की घातक पंचिंग, खून खौलाने वाले एक्शन सीन्स

Jaat Movie Trailer Review
बॉलीवुड के एक्शन किंग सनी देओल एक बार फिर से दमदार अंदाज में लौटे हैं, और इस बार उनकी फिल्म 'जाट' पहले ही ट्रेलर से धूम मचा रही। अगर आप देसी एक्शन, दमदार डायलॉग्स और सनी देओल की गजब की स्क्रीन प्रेजेंस के फैन हैं, तो यह फिल्म आपके लिए है।
 
फिल्म की कहानी एक ईमानदार लेकिन गुस्सैल स्वभाव के गांव के वीर योद्धा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने परिवार, जमीन और अपनी पहचान को बचाने के लिए सिस्टम और गुंडों से टकरा जाता है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे सनी देओल का किरदार भ्रष्ट नेताओं, पुलिस और बाहुबलियों से लोहा लेता है और अपने 'जाट स्वाभिमान' को बरकरार रखने के लिए किसी भी हद तक जाता है।
 
फिल्म के एक्शन सीक्वेंस जबरदस्त हैं! सनी देओल की घातक पंचिंग, खून खौलाने वाले एक्शन सीन्स और उनका दमदार डायलॉग डिलीवरी इस ट्रेलर में पूरी तरह छाए हुए हैं।
 
दमदार डायलॉग्स:
  • ढाई किलो का हाथ पहले नॉर्थ ने देखा, अब साउथ देखेगा। 
  • जाट की जमीन और जाट की जुबान… जब तक कायम है, तब तक कोई इसे झुका नहीं सकता!
 
जाट के ट्रेलर में एक्शन, इमोशन और देसी अंदाज का जबरदस्त मेल है। बैकग्राउंड म्यूजिक जबरदस्त है और सनी देओल का गुस्सा देखने लायक है! यह फिल्म "गदर" और "घायल" जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की याद दिलाती है, जहां एक आदमी पूरे सिस्टम से अकेला टकरा जाता है।
 
जाट पूरी तरह से एक सनी देओल स्टाइल की मास एंटरटेनर लग रही है, जो 10 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने ‍किया है। वहीं मैत्री मूवीज मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है।