रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Its the numbers that give me discipline says Amitabh Bachchan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 जनवरी 2020 (15:30 IST)

अमिताभ बच्चन ने कही बड़ी बात, नंबर्स मुझे अनुशासित करते हैं

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन की गिनती बॉलीवुड में अनुशासित कलाकारों में होती है। वे सेट पर ठीक समय पर या नियत समय से भी जल्दी पहुंच जाते हैं। उनके बारे में कहा जा सकता है कि लोग उनको देख घड़ी मिला सकते हैं। सुपर स्टार होने के बावजूद भी उन्होंने अनुशासन का साथ नहीं छोड़ा। 
 
सोशल मीडिया पर भी वे सक्रिय रहते हैं और बारीक से बारीक बातों का ध्यान रखते हैं। यहां तक कि जो ट्वीट करते हैं उस पर भी वे नंबर डालते हैं कि ये कौन से नंबर का ट्वीट है। 


 
हाल ही में नंबर डालने के मामले में अमिताभ गच्चा खा गए। उन्होंने 200 नंबर बढ़ा कर ट्वीट करना शुरू कर दिया। कुछ ट्वीट्स भी कर डाले। 
 
उनके एक फैंस का इस और ध्यान गया और उसने लिखा कि आपने 200 नंबर बढ़ा कर ट्वीट करना शुरू कर दिया। अमिताभ ने भी चेक किया तो उन्हें समझ आया कि गलती हो गई। 
 
उन्होंने इस बारे में फॉलोअर्स से भी बात की और पूछा कि बताइए कहां से गलती हुई है? इसी दौरान एक फॉलोअर ने पूछा कि आप नंबर को लेकर इतने परेशान क्यों हैं?


इस पर अमिताभ ने उसे जवाब दिया कि नंबर्स मुझे अनुशासित रखते हैं। अमिताभ की इसी बात में उनकी सफलता का राज शायद छुपा हुआ हो।  
ये भी पढ़ें
किसी और को क्यों दूं? : पति-पत्नी का सदाबहार चुटकुला