गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. irrfan khans last film the song of scorpions to release in theaters on 28th april
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (10:39 IST)

निधन के 3 साल बाद पर्दे पर फिर दिखेंगे इरफान खान, इस दिन रिलीज होगी आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन'

निधन के 3 साल बाद पर्दे पर फिर दिखेंगे इरफान खान, इस दिन रिलीज होगी आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन'  | irrfan khans last film the song of scorpions to release in theaters on 28th april
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इरफान खान भले ही अब दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फैंस के दिलों में वह आज भी जिंदा है। इरफान खान ने अपनी दमदार अदाकारी से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई थी। 29 अप्रैल 2020 को एक्टर का निधन हो गया था। वही अब इरफान के निधन के करीब 3 साल बाद उनकी आखिरी फिल्म रिलीज होने जा रही है। इस बात की जानकारी इरफान खान के बेटे बाबिल ने दी है। 

 
इरफान खान की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन' 28 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। बाबिल खान ने इस फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'प्यार, धोखा और एक गाना। द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन। फिल्म सिनेमाघरों में 28 अप्रैल को रिलीज होगी।'
 
इस फिल्म के निर्माता जीशान अहमद हैं। फिल्म में इरफान का किरदार एक ऊंट व्यापारी का है, जिसे नूरान से प्यार हो जाता है। वह एक आदिवासी महिला है जो स्वतंत्र है और अपनी दादी से बिच्छू-गायन की प्राचीन उपचार कला सीख रही है। 
 
बता दें कि स्विट्जरलैंड के लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में 'द सॉन्ग ऑफ द स्कॉर्पियन्स' का प्रीमियर हो चुका है। यह फिल्म 2017 में स्वीस-फ्रेंच-सिंगापुरियन और राजस्थानी भाषा में बनी थी। अब यह फिल्म हिंदी भाषा में रिलीज होने जा रही है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'द कपिल शर्मा शो' में नहीं होगी कृष्णा अभिषेक की वापसी, पैसों पर अटकी बात