शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ira khan confirms relationship with fitness trainer nupur shikhare photos viral
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021 (11:38 IST)

पिता के फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे संग इरा खान ने कंफर्म किया अपना रिलेशनशिप, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

पिता के फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे संग इरा खान ने कंफर्म किया अपना रिलेशनशिप, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें - ira khan confirms relationship with fitness trainer nupur shikhare photos viral
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान अपनी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। बीते कई दिनों से इरा और फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे के रिलेशनशिप की खबरें आ रही थी। अब इरा खान ने नुपुर शिखरे संग अपना रिश्ता इंस्टाग्राम ऑफिशियल कर दिया है।

 
वैलेंटाइन्स वीक के प्रॉमिस डे पर इरा ने सोशल मीडिया पर नुपुर के प्रति प्रेम व्यक्त करते हुए एक स्पेशल पोस्ट शेयर करते हुए अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म किया है। इरा ने नुपुर संग अपनी कई सारी फोटोज शेयर की है जिसमें वो कैंडिड अंदाज में नजर आ रहे हैं।
 
इरा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'तुम्हारे साथ और तुमसे वादे करना एक सम्मान की बात है।' इरा ने पोस्ट में नुपुर को ड्रीम बॉय भी बताया है। फोटोज में दोनों को साथ में रोमांटिक पल शेयर करते देखा जा सकता है। फोटोज से जाहिर है कि दोनों साथ में काफी खुश हैं।
 
इरा के इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस से लेकर सेलेब्स हर कोई बधाई दे रहा है। फातिमा सना शेख ने पोस्ट पर दिल के इमोजी शेयर करते हुए कमेंट में लिखा, 'Awwww' वहीं टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने लिखा, 'बहुत ही स्वीट।'
 
बता दें कि अपने पिता की तरह इरा एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं रखती हैं। उन्होंने नाटक Euripedes’ Medea (2019) के जरिए अपने निर्देशन की शुरुआत की थी। इस नाटक में हेजल कीच लीड रोल में थी और साथ ही इरा के भाई जुनैद खान ने भी इसमें काम किया था।
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 14 : निक्की तंबोली बनीं इस सीजन की पहली फाइनलिस्ट