मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. IntoTheWildWithBearGrylls: Bear Grylls Surprises Akshay Kumar With Elephant Poop Tea
Written By
Last Updated : सोमवार, 31 अगस्त 2020 (17:42 IST)

जब Bear Grylls ने अक्षय कुमार को पिलाई Elephant Poop Tea, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन- देखें Video

जब Bear Grylls ने अक्षय कुमार को पिलाई Elephant Poop Tea, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन- देखें Video - IntoTheWildWithBearGrylls: Bear Grylls Surprises Akshay Kumar With Elephant Poop Tea
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के बाद बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार जल्द ही बियर ग्रिल्स के शो ‘इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ में नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह शो के होस्‍ट बेयर ग्रिल्स के साथ एडवेंचर और मस्‍ती करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो की सबसे मजेदार बात यह है कि बियर ग्रिल्स, अक्षय को हाथी की पूप यानि मल की चाय पिलाते दिख रहे हैं।

अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर करते लुए लिखा, “मुझे पता था कि इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स कड़ी चुनौतियां वाला होगा। लेकिन बेयर ग्रिल्स ने मुझे ‘Elephant Poop Tea’ पिलाकर हैरान कर दिया था। क्या दिन था।”



वीडियो की शुरुआत एक घने जंगल से होती है। अक्षय कुमार एक हेलीकॉप्टर से पर उतरते दिखाई देते हैं। अक्षय उसके बाद बियर ग्रिल्स के साथ अपने आगे के एडवेंचरस सफर पर निकलते हैं। इस दौरान वह पानी में तैरते हैं, रस्सी पर लटकते हैं, खतरनाक जानवरों का सामना करते हैं। बेयर यहीं नहीं रुकते, वे अक्षय को हाथी की पूप की चाय पिला देते हैं। वहीं, बेयर खुद चुपके से अपनी चाय फेंक देते हैं।

‘इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ का ये स्पेशल एपिसोड 11 सितंबर को डिस्कवरी चैनल पर ऑन एयर होगा।
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट ने बताई अपनी गर्दन पर बने टैटू की कहानी, बोलीं- चमक हमेशा दर्द के बाद ही आती है