• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. indian idol 13 himesh reshammiya gets emotional post Vineet heart touching performance
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 22 दिसंबर 2022 (13:10 IST)

इंडियन आइडल 13 : कंटेस्टेंट विनीत का गाना सुन इमोशनल हुए हिमेश रेशमिया

इंडियन आइडल 13 : कंटेस्टेंट विनीत का गाना सुन इमोशनल हुए हिमेश रेशमिया | indian idol 13 himesh reshammiya gets emotional post Vineet heart touching performance
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 13' में इस रविवार सदाबहार अभिनेत्रियों - आयशा झुल्का और नीलम कोठारी की मौजूदगी में स्पेशल एपिसोड - सेलिब्रेटिंग बॉलीवुड क्वीन्स होगा। यह एपिसोड दर्शकों की पुरानी यादें ताजा कर देगा, जहां वो 80 और 90 के दशक में वापस लौट जाएंगे।

 
लखनऊ के विनीत सिंह 'रूठके हमसे कभी' गाकर एक दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस देंगे। विनीत की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए हिमेश रेशमिया ने कहा, शानदार परफॉर्मेंस। आपने इस यादगार गाने के साथ हमारे दिल के तारों को छेड़ दिया है। 
 
उन्होंने कहा, एक सच्चे सिंगर का टेस्ट सिर्फ उसकी आवाज़ या गाते समय एक्सप्रेशन के साथ इमोट करने से नहीं होता, बल्कि उस गाने को जी लेने से होता है। आपने वाकई हमें यह महसूस कराया कि आपने ये गाना अपने दिल से गाया है। यब गाना मजनू जी ने लिखा था, जिसे जतिन-ललित जी ने कंपोज़ किया था। जब तक चांद सितारे रहेंगे, तब तक ये गाने हमारे रहेंगे।
 
इस मौके पर मनमोहक सुंदरी आयशा जुल्का भी विनीत की तारीफ करते हुए कहेंगी, आप सचमुच मेरे फेवरेट हैं। जिस तरह से आप अपनी हर मुश्किलों से लड़ते हैं, उससे साबित होता है कि आप बहुत स्ट्रॉन्ग हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
क्या 'पुष्पा 2' से हुई रश्‍मिका मंदाना की छुट्टी?