शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. in vidhu vinod film parinda madhuri dixit anil kapoor completed the shooting of song in 7 minutes
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 नवंबर 2019 (16:46 IST)

फिल्म 'परिंदा' में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर ने इस तरह महज 6-7 मिनट में की थी पूरे गाने की शूटिंग

फिल्म 'परिंदा' में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर ने इस तरह महज 6-7 मिनट में की थी पूरे गाने की शूटिंग | in vidhu vinod film parinda madhuri dixit anil kapoor completed the shooting of song in 7 minutes
मशहूर फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा की बतौर निर्देशक दूसरी फिल्म 'परिंदा' को रिलीज हुए तीन नवंबर को 30 साल पूरे हो रहे हैं। इस फिल्म के लेखक-निर्देशक 30 साल पहले रिलीज हुई अपनी प्रतिष्ठित हिट परिंदा के संघर्ष भरे दिनों को याद करते हुए वीडियो साझा कर रहे हैं।


विधु विनोद चोपड़ा ने एक बार फिर अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया एक वीडियो जारी किया है जिसमें दोनों फिल्म के एक रोमांटिक गाने पर डांस कर रहे है।
 
वीडियो में दिखाया गया है कि पुराने दिनों में इस तरह के रोमांटिक सीन बेहद कम हुआ करते थे और एक शॉट में विशेष सीन को कैप्चर करने के लिए निर्देशकों को कैसे संघर्ष से गुजरना पड़ता था।

निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया है और साथ ही लिखा है, 'जबकि आज बॉलीवुड में रोमांटिक सीन आम बात है, लेकिन 30 साल पहले इस तरह के दृश्य बहुत कम थे। इस तरह के एक दृश्य की शूटिंग से जुड़े संघर्ष पर आप भी एक नज़र डालिए।'
 
इस गाने के बारे में बात करते हुए विधु विनोद चोपड़ा कहते हैं, 'उन दिनों, जब हिन्दी गाने सूर्यास्त में शूट किए जाते थे, कभी-कभी सूरज ऊपर या नीचे होता था या कभी-कभी बीच-बीच में बादल आ जाते थे, मुझे इससे नफरत थी। मेरा आइडिया इस पूरे गाने को सिर्फ एक सूर्यास्त में शूट करना था।'

यदि आप सूर्यास्त या सूरज के अस्त होने के समय का निरीक्षण करते हैं तो आप देखेंगे कि हमारे पास केवल 3 या 3.30 मिनट बचे थे। तो यह पूरा गाना सचमुच में 6-7 मिनट में शूट किया गया था।

सीन के बारे में अधिक विस्तार से चर्चा करते हुए वे कहते है, इस दौरान एक ऐसा सीन था जिसमें माधुरी दीक्षित को अनिल को किस करना था, जिसके लिए वह झिझक रही थी और हमारे पास समय बेहद कम था। तब मैंने उनसे कहा जाने दो और भाग जाओ और फिर वह मेरे पास दौड़ती हुए आई और कहती है कि नहीं सर मैं यह करूंगी। 
 
मैंने कहा कि अगर मुझे अंत में समय मिलता है तो मैं उस शॉट को फिर से शूट करूंगा और फिर मैंने चिल्लाया और कहा कि तुम माधुरी नहीं हो। आप पारो हैं। तुम्हारी मां यहां नहीं है और तुम्हारा परिवार यहां नहीं है और तुम्हारा भाई मर चुका है और तुम वह किरदार हो। ऐसा करने के लिए उन्हें वास्तव में समय की आवश्यकता थी।
ये भी पढ़ें
'चमन' की भूमिका में सनी सिंह का सराहा गया अभिनय