गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. I Was Bullied By Subhash Ghai: Mahima Chaudhry
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 अगस्त 2020 (15:47 IST)

महिमा चौधरी का बड़ा खुलासा- ‘सुभाष घई ने मुझे बुली किया, सिर्फ इन दो एक्टर्स ने दिया था साथ’

महिमा चौधरी का बड़ा खुलासा- ‘सुभाष घई ने मुझे बुली किया, सिर्फ इन दो एक्टर्स ने दिया था साथ’ - I Was Bullied By Subhash Ghai: Mahima Chaudhry
महिमा चौधरी ने ‘परदेस’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। सुभाष घई की इस फिल्म से वह रातोंरात स्टार बन गई थीं। अब महिमा चौधरी ने सुभाष घई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि सुभाष घई ने उन्हें बुली किया था और सभी प्रोड्यूसर्स को उनके साथ काम करने से मना कर दिया था।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान महिमा चौधरी ने बताया, “मुझे सुभाष घई ने बुली किया था। वह मुझे कोर्ट तक लेकर गए और मेरा पहला शो भी कैंसिल करना चाहते थे। वो दौर मेरे लिए काफी तनावपूर्ण था। उन्होंने सभी प्रोड्यूसर्स को मैसेज भेज दिया था कि मेरे साथ किसी को काम नहीं करना चाहिए।”



उन्होंने आगे कहा, “अगर आप 1998 और 1999 के ट्रेड गाइड मैगजीन का कोई इश्यू उठाकर देखें तो उन्होंने एड दिया था कि अगर किसी को मेरे साथ काम करता है तो पहले उनसे कॉन्टैक्ट करें नहीं तो ये कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन होगा, लेकिन मैंने ऐसा कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया था, जिसमें लिखा हो मुझे उनकी इजाजत लेनी होगी।”

हालांकि, उस दौरान कुछ स्टार्स ने महिमा को सपोर्ट किया था। उन्होंने कहा, “उस मुश्किल दौर में सलमान खान, संजय दत्त, डेविड धवन और राजकुमार संतोषी, ये चारों मेरे साथ खड़े रहे। डेविड धवन ने मुझे कॉल कर कहा था कि चिंता मत करो और उन्हें बुली मत करने दो। इन चारों के अलावा किसी ने मुझे कॉल नहीं किया।”



एक्ट्रेस ने आगे बताया, “राम गोपाल वर्मा ने मुझे ‘सत्या’ के लिए साइन कर लिया था। लेकिन शूटिंग शुरू होने से दो दिन पहले मुझे फिल्म से निकाल दिया गया। वो मेरी दूसरी फिल्म होती। मैंने साइनिंग अमाउंट भी ले लिया था। लेकिन उनमें इतनी भी तमीज नहीं थी कि वो मुझे या मेरे मैनेजर को कॉल करके सच्चाई बता सकें। मुझे प्रेस से पता चला कि उन्होंने मेरे बिना शूटिंग शुरू कर दी है। तब तक मैं भी इंटरव्यूज़ दे चुकी थी कि मैं सत्या की शूटिंग शुरू करने वाली हूं। लेकिन बाद में राम गोपाल वर्मा ने मुझे रिप्लेस करके उर्मिला मातोंडकर को ले लिया।”
ये भी पढ़ें
फोर्ब्स की हाईएस्ट पेड एक्टर्स लिस्ट में अक्षय कुमार का नाम, टॉप 10 में इकलौते बॉलीवुड एक्टर