बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. huma qureshi birthday unknown facts about actress
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : शुक्रवार, 28 जुलाई 2023 (12:21 IST)

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से रातोरात स्टार बनी थीं हुमा कुरैशी, इन स्टार्स संग जुड़ चुका है नाम

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से रातोरात स्टार बनी थीं हुमा कुरैशी, इन स्टार्स संग जुड़ चुका है नाम | huma qureshi birthday unknown facts about actress
Huma Qureshi Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी 28 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से बॉलीवुड में कदम रखा था। हुमा अपनी पहली ही फिल्म से रातों-रात पॉपुलर हो गई थीं। दिल्ली में पली-बढ़ी हुमा बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का सपना देखती थीं।
 
हुमा ने दिल्ली के गार्गी कॉलेज से हिस्ट्री ऑनर्स में अपना ग्रेजुएशन किया है। कॉलेज के दिनों में ही उन्होंने थिएटर भी किया। उन्होंने आमिर रजा हुसैन, एनके शर्मा और वन एक्ट थिएटर ग्रुप में सोहेला कपूर जैसी दिग्गज हस्तियों के साथ परफॉर्म किया।

अपने एक्टिंग का सपना पूरा करने के लिए हुमा साल 2008 में मुंबई आ गईं। मुंबई आने के बाद हुमा ने कई फिल्मों के लिए ऑडिशन दिए, लेकिन सफल नहीं हुईं। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और विज्ञापन में काम करने लगीं। हुमा ने आमिर खान और शाहरुख खान के साथ भी विज्ञापन किए। 
 
एक फोन के एड में हुमा को अनुराग कश्यप में स्पॉट किया। अनुराग ने हुमा को तीन फिल्मों के लिए साइन कर लिया। हुमा ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से बॉलीवुड डेब्यू किया। फिल्म में उनका किरदार भले ही छोटा था, लेकिन अपने अभिनय से उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ दी।
 
हुमा कुरैशी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं। करियर की शुरुआत में हुमा ने मनोज तंवर नाम के लड़के को डेट करना शुरू किया। हालांकि, उनका यह रिश्ता ज्यादा लंबा टिक नहीं पाया। इसके बाद हुमा का नाम एक बिजनेसमैन इब्राहिम अंसारी के साथ जुड़ा। 
 
हुमा का नाम अर्जन बाजवा के साथ भी जुड़ा। हालांकि, कुछ समय बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। एक समय ऐसा भी था जब हुमा कुरैशी और अनुराग कश्यप की नजदीकियों की खबरें भी खूब वायरल हुई थी। बताया जाता है कि कुछ समय के लिए हुमा कुरैशी ने शाहिद कपूर को भी डेट किया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
3 शादियां कर चुके अनूप जलोटा ने 37 साल छोटी जसलीन संग इश्क लड़ाकर मचा दिया था तहलका