सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan, Super 30, Anand Kumar
Written By

आखिरकार रितिक रोशन ने साइन की फिल्म... करेंगे बायोपिक

आखिरकार रितिक रोशन ने साइन की फिल्म... करेंगे बायोपिक - Hrithik Roshan, Super 30, Anand Kumar
रितिक रोशन की अक्सर इस बात की आलोचना उनके फैंस भी करते हैं कि वे बहुत कम फिल्म साइन करते हैं। लंबे समय से खाली बैठे रितिक ने आखिरकार एक फिल्म साइन कर ही ली है। आनंद कुमार पर बनने वाली बायोपिक में वे आनंद कुमार का रोल अदा करेंगे। फिल्म का नाम है 'सुपर 30' और इसे विकास बहल निर्देशित करेंगे। 
 
लंबे समय से चर्चा थी कि रितिक यह फिल्म करने वाले हैं। आनंद कुमार ने रितिक के घर जाकर उनसे मुलाकात भी की थी। लेकिन रितिक ने हां कहने में बहुत समय लिया। उनके अनिर्णय की स्थिति के कारण चर्चा होने लगी थी कि इस फिल्म के मेकर्स ने अक्षय कुमार से बातचीत शुरू कर दी है क्योंकि वे जल्दी फिल्म शुरू करना चाहते थे। आखिरकार रितिक ने इसमें काम करने की मंजूरी दे दी है। 
 
आनंद कुमार ने अभावग्रस्त छात्रों को कॉम्पि‍टेटिव्ह एक्ज़ाम के लिए तैयार किया और उनके द्वारा पढ़ाए गए छात्रों का बड़े कॉलेजों में सिलेक्शन हुआ। इस वजह से वे चर्चा में आए। 
 
रितिक रोशन आमतौर पर लार्जर देन लाइफ भूमिका निभाते हैं। आनंद कुमार के रोल में वे क्या कमाल दिखाते हैं, देखना दिलचस्प होगा। 
 
ये भी पढ़ें
बीएचयू बवाल : योगी आदित्यनाथ की बड़ी कार्रवाई, 1200 विद्यार्थियों पर एफआईआर