गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hrithik roshan film fighter box office collection day 2
Last Modified: शनिवार, 27 जनवरी 2024 (14:12 IST)

Fighter का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, दो दिन में किया इतना कलेक्शन

सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर ने बॉक्स ऑफिस पर दो दिन में 65.80 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया

Fighter Box Office Collection
Fighter Box Office Collection: देशभक्ति के रंग में रंगी रितिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने  अपने जबरदस्त एक्शन और देशभक्ति के जज्बे के साथ बॉक्स ऑफिस पर एक तूफान ला दिया है।
 
फिल्म फाइटर की शुरुआत भले ही धीमी हुई, लेकिन दूसरे दिन गणतंत्र दिवस की छुट्टी का लाभ मिला। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 24.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। दूसरे दिन फिल्म को गणतंत्र दिवस की छुट्टी का फायदा मिला।
 
फाइटर ने दूसरे दिन 41.20 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 65.80 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म को शानदार रिव्यू और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल रहा है। 
 
जैसी कि उम्मीद थी, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी स्थिति मजबूत कर रही है और आने वाले वीकेंड में और मजबूत होना तय है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, जिसका फायदा फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जरूर मिलेगा।
 
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में और वायकॉम 18 स्टूडियोज और माफ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से प्रस्तुत 'फाइटर' एक सिनेमाई अनुभव है। यह फिल्म दिल दहला देने वाले एक्शन सीन्स को देशभक्ति के उत्साह के साथ सहजता से पेश करती है।
 
फिल्म में रितिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर अहम किरदार में हैं। फाइटर 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
 
ये भी पढ़ें
रोबोट का किरदार निभाने वाली पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं कृति सेनन