• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. रितिक रोशन इस डायरेक्टर के साथ 21 साल बाद करेंगे फिल्म
Written By

रितिक रोशन इस डायरेक्टर के साथ 21 साल बाद करेंगे फिल्म

Hrithik Roshan and Karan Johar to team up after 21 years for action movie | रितिक रोशन इस डायरेक्टर के साथ 21 साल बाद करेंगे फिल्म
रितिक रोशन को कई फिल्में ऑफर होती हैं, लेकिन वे बहुत कम फिल्में करना पसंद करते हैं। इस समय वे विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में काम कर रहे हैं जिसमें उनके साथ सैफ अली खान हैं। 
खबर है कि बॉलीवुड के एक नामी डायरेक्टर ने रितिक रोशन को लेकर एक फिल्म की प्लानिंग की है। डायरेक्टर का नाम है करण जौहर। मजेदार बात तो यह है ‍कि रितिक और करण ने 21 साल पहले साथ में फिल्म की थी। फिल्म का नाम आपको याद नहीं आ रहा हो तो बता दे ‘कभी खुशी कभी गम’। इस मूवी में कई सितारे थे। 

बॉलीवुड के सूत्रों ने बताया है कि करण और रितिक की स्क्रिप्ट को लेकर कई बार बातें हुई हैं और रितिक ने लगभग हां कह दिया है। यह एक एक्शन फिल्म होगी जिसमें ड्रामा भी भरपूर होगा। 
 
रितिक की पिछली फिल्म ‘वॉर’ में भी जबरदस्त एक्शन था और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। 
ये भी पढ़ें
धमाकेदार कमबैक करेंगी अनुष्का शर्मा, पति विराट कोहली की तरह क्रिकेट खेलती आएंगी नजर