शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. himanshi khurana new photo where she is wearing Chooda and mangalsutra goes viral
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 जून 2020 (14:59 IST)

हिमांशी खुराना-आसिम रियाज ने गुपचुप रचाई शादी? चूड़ा और मंगलसूत्र पहने नजर आईं सिंगर

himanshi khurana
‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट रह चुकीं पंजाब की सिंगर और मॉडल हिमांशी खुराना लगातार सुर्खियों में बनी हुई। हाल ही में हिमांशी का एक म्यूजिक वीडियो ‘ख्याल रख्या कर’ रिलीज हुआ है, जिसमें वह आसिम रियाज के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया। लोग आसिम और हिमांशी की जोड़ी की खूब तारीफें भी कर रहे हैं। वहीं, अब हिमांशी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसके सामने आने के बाद आसिम-हिमांशी की शादी की चर्चाएं हो रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उनसे सवाल कर रहे हैं कि क्या उन्होंने गुपचुप शादी कर ली है?

दरअसल, हिमांशी खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है, वह जींस और शर्ट वाले स्टाइलिश लुक के साथ हाथ में चूड़ा पहने दिखाई दे रही हैं। उनके हाथ में काले मोती वाली एक ब्रेसलेट भी नजर आ रही है, जिसे फैंस मंगलसूत्र बता रहे हैं।



हिमांशी की इस तस्वीर को देखकर लोगों ने अटकलें लगानी शुरू कर दीं। एक फैन ने हिमांशी खुराना से कहा, ‘आपने शादी कर ली ना, मुझे मालूम था।’ वहीं, दूसरे यूजर ने सिंगर तस्वीर पर कमेंट किया, ‘क्या आपने शादी कर ली है।’ एक अन्य यूजर ने पूछा, ‘आपने मंगलसूत्र को अपनी कलाई में क्यों पहना हुआ है।’ यूं तो फैंस की अटकलें तस्वीर को लेकर तेज हो रही हैं, लेकिन सिंगर ने अभी तक इसपर कोई जवाब नहीं दिया है।



बता दें, ‘बिग बॉस 13’ में रहते हुए आसिम रियाज को हिमांशी खुराना से प्यार हो गया था और उन्होंने शो में सिंगर को प्रपोज भी किया था। 
ये भी पढ़ें
फैंस के लिए खुशखबरी, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में होगी दिशा वकानी की वापसी!