सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hema Malini speaks about Dharmendra and his first wife
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 अक्टूबर 2019 (16:33 IST)

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी पर किए कई खुलासे

Hema Malini
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने हाल ही में अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बातें की हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने धर्मेंद्र से शादी और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर से अपने रिश्तों को लेकर कई खुलासे भी किए।
 


धरम जी के बारे में हेमा ने कहा, "जब मैंने उनको पहली बार देखा था, मुझे पता चल गया था कि वो मेरे लिए ही बने हैं। मैं अपनी पूरी जिंदगी उनके साथ गुजारना चाहती थी। लेकिन मैंने इस बात का भी ध्यान रखा कि हमारी शादी से किसी को दुख ना हो।"
 

वहीं, धर्मेंद्र की पहली पत्नी का जिक्र करते हुए हेमा ने कहा, "मैने कभी भी धरम जी की पहली पत्नी और बच्चों की जिंदगी में दखल नहीं दिया। मैंने धरम जी को शादी के बाद भी कभी अपने पहले परिवार से अलग नहीं किया।"
 


बता दें कि हेमा मालिनी ने साल 1979 में धर्मेंद्र से शादी की थी, लेकिन धर्मेंद्र तब पहले से शादीशुदा थे। धर्मेंद्र की पहली शादी 1954 में प्रकाश कौर से हुई थी। वो उस वक्त सिर्फ 19 साल के थे। कहा जाता है कि धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने उन्हें तलाक देने से इनकार कर दिया था, इसलिए धर्मेंद्र ने इस्लाम कबूल कर हेमा मालिनी से निकाह किया था। धर्मेंद्र को पहली पत्नी से चार बच्चे हैं- सनी देओल, बॉबी देओल, विजीता और अजीता। वहीं, हेमा मालिनी से उन्हें दो बेटियां हैं- ईशा देओल और अहाना देओल।
ये भी पढ़ें
यह चुटकुला पढ़कर हंसते रह जाएंगे आप : घर जल्दी आइए, मुर्गा बनाऊंगी