• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. heeramandi male cast first look poster out fardeen khan to shekhar suman
Last Updated : शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (17:35 IST)

फरदीन खान बने वली मोहम्मद, जुल्फिकार का रोल करेंगे शेखर सुमन, हीरामंडी के नवाबों का फर्स्ट लुक आउट

वेब सीरीज हीरामंडी 1 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी

heeramandi male cast first look poster out fardeen khan to shekhar suman - heeramandi male cast first look poster out fardeen khan to shekhar suman
Heeramandi Male Starcast: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं। इस सीरीज की फिमेल कास्ट का लुक काफी पहले सामने आ चुका है। सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख नजर आने वाली हैं। 
 
वहीं अब मेकर्स ने 'हीरामंडी' के नवाबों से भी पर्दा उठा दिया है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर मेल स्टारकास्ट के फर्स्ट-लुक पोस्टर शेयर किए है। 
 
फरदीन खान
हीरामंडी से फरदीन खान एक्टिंग की दुनिया में कमबैक करने जा रहे हैं। सीरीजमें फरदीन खान, वली मोहम्मद नाम के नवाब कारोल निभा रहे है। पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, प्यार और कर्तव्य के बवंडर संघर्ष में फंसे, वली मोहम्मद अपनी शाही जिम्मेदारियों के साथ अपने दिल की इच्छा को समेटने का प्रयास करते हैं।
 
शेखर सुमन
सीरीज में शेखर सुमन, जुल्फिकार के रूप में शामिल हो रहे हैं। पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, मल्लिकाजान के चरणों में अपनी निष्ठा रखते हुए, जुल्फिकार और उसकी चमकदार महत्वाकांक्षा के बीच केवल एक चीज खड़ी है- हीरामंडी।
 
अध्ययन सुमन 
इस सीरीज में शेखर सुमन के साथ उनके बेटे अध्ययन सुमन भी नजर आने वाले हैं। वह जोरावर के किरदार में दिखेंगे। इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, लज्जो के लिए ज़ोरावर का स्नेह एक झुलसा देने वाला आलिंगन है जहां जुनून चमकता है - लेकिन जब प्यार बुलाता है, तो क्या वह जवाब दे पाएगा? 
 
ताहा शाह
तारा शाह भी इस सीरीज का हिस्सा है। वह नवाब के बेटे ताजदार का रोल निभा रहे हैं। पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, परंपरा और प्रेम के बीच फंसा एक नवाब का बेटा, ताजदार मुक्ति के माध्यम से उद्देश्य तलाशता है। 
 
बता दें कि 'हीरामंडी' एक ऐतिहासिक ड्रामा सीरीज़ है जिसे संजय लीला भंसाली और मिताक्षरा कुमार ने बनाया है। इस सीरीज में 1940 के दशक में ब्रिटिश राज के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लाहौर के रेड-लाइट एरिया हीरामंडी में वेश्याओं के जीवन को उजागर करने की कोशिश की गई है। 
 
ये भी पढ़ें
वेरी पारिवारिक के तीसरे एपिसोड को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, रिलीज के कुछ घंटों बाद ही कर रहा #2 पर ट्रेंड