• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday neena gupta recalls vivian richards reaction when informed about her pregnancy
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 4 जून 2023 (13:56 IST)

जब नीना गुप्ता ने विवियन रिचर्ड्स को दी अपनी प्रेग्नेंसी की खबर, मिला था यह जवाब

जब नीना गुप्ता ने विवियन रिचर्ड्स को दी अपनी प्रेग्नेंसी की खबर, मिला था यह जवाब | happy birthday neena gupta recalls vivian richards reaction when informed about her pregnancy
Neena Gupta Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता 4 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। नीना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। नीना गुप्ता का वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ अफेयर रहा था। नीना 1989 में बिना बिना शादी के ही मां बन गई थीं। नीना ने सिंगल मदर बन अपनी बेटी मसाबा की परवरिश की।
 
नीना गुप्ता के एक इंटरव्यू के दौरान विवियन रिचर्ड्स के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी। उन्होंने यह भी बताया था कि जब उन्होंने विवियन को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी तो उनका रिएक्शन कैसा था। 
 
'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' को दिए इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने बताया था, मैं बहुत ज्यादा खुश नहीं थी, लेकिन मैं खुश थी, क्योंकि मैं उनसे (विवियन रिचर्ड्स) प्यार करती थी। मैंने उन्हें फोन किया और उनसे पूछा कि अगर तुम्हें यह बच्चा नहीं चाहिए, तो मैं इसे नहीं रखूंगी। उन्होंने कहा, 'नहीं, मैं तुम्हारे लिए यह बच्चा पैदा करना पसंद करूंगा।'
 
नीना ने कहा था कि सभी ने मुझसे कहा, नहीं आप इसे अकेले कैसे कर सकती हो? क्योंकि वह पहले से ही शादीशुदा थे और मैं उनसे शादी नहीं कर सकती थी और उनके पास रहने के लिए नहीं जा सकती थी, लेकिन होता क्या है कि जब आप प्यार में होते हो, तो अंधे होते हो। किसी की नहीं सुनते। कोई भी बच्चा अपने माता-पिता की नहीं सुनता और मैंने भी वही किया था।
 
नीना गुप्ता ने बताया कि मैंने कभी भी अपनी बेटी मसाबा के पिता की पहचान छिपाने की कोशिश नहीं की और स्पष्ट रूप से सब बताया है कि उनकी पारंपरिक परवरिश क्यों नहीं हुई। बच्चे को सच बताना बहुत जरुरी है, क्योंकि उन्हें यह किसी और से पता लगेगा तो बहुत गलत होगा।
 
नीना गुप्ता ने अपने करियर की शुरुआत साल 1982 में फिल्म गांधी से की थी। नीना गुप्ता ने 49 साल की उम्र में विवेक मेहरा संग शादी रचाई थी। विवेक मेहरा दिल्ली की एक कंपनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट की जॉब करते हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
विक्की कौशल-सारा अली खान की 'जरा हटके जरा बचके' ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल