रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Half Girlfriend is Shraddha Kapoor's fourth best opening!
Written By

हाफ गर्लफ्रेंड श्रद्धा कपूर की चौथी बेस्ट ओपनिंग

हाफ गर्लफ्रेंड श्रद्धा कपूर की चौथी बेस्ट ओपनिंग - Half Girlfriend is Shraddha Kapoor's fourth best opening!
श्रद्धा कपूर के नाम के आगे एक विलेन, एबीसीडी 2, बागी, आशिकी 2 जैसी सफल फिल्में हैं। अब जल्दी ही 'हाफ गर्लफ्रेंड' का नाम इसमें शामिल होने जा रहा है। यह फिल्म 19 मई को प्रदर्शित हुई और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छी ओपनिंग की है। 
 
फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 10.27 करोड़ रुपये रहा है। एक विलेन, एबीसीडी 2 और बागी के बाद यह श्रद्धा कपूर की पहले दिन के कलेक्शन के मामले में चौथे नंबर पर है। 
 
इन सभी फिल्मों ने दोहरे अंक में ओपनिंग की थी। बॉलीवुड में श्रद्धा को आए ज्यादा समय नहीं हुआ है और कम समय में ही उन्होंने सफलता की काफी सीढि़यां चढ़ ली हैं। 
 
श्रद्धा सफलता का सारा श्रेय अपनी कड़ी मेहनत को देती हैं। उनकी अगली रिलीज होने वाली फिल्म 'हसीना' होगी।
ये भी पढ़ें
सनी देओल के बेटे करण के बारे में क्या बोले शाहरुख खान!