रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Deol, Karan Deol, Shah Rukh Khan, Pal Pal Dil Ke Pass
Written By

सनी देओल के बेटे करण के बारे में क्या बोले शाहरुख खान!

सनी देओल के बेटे करण के बारे में क्या बोले शाहरुख खान! - Sunny Deol, Karan Deol, Shah Rukh Khan, Pal Pal Dil Ke Pass
जैसे ही सनी देओल ने अपने बेटे करण देओल के साथ ट्विटर पर फोटो पोस्ट किया और लिखा कि आज उसका शूटिंग का पहला दिन है तो बॉलीवुड ने जोरदार तरीके से करण का स्वागत किया। 
 
देओल खानदान की तीसरी पीढ़ी के करण सदस्य हैं। यह परिवार वर्षों से लोगों का सिनेमा के माध्यम से मनोरंजन करता आया है। धर्मेन्द्र ने वर्षों तक नायक के रूप में लंबी पारी खेली। इसके बाद सनी देओल, बॉबी देओल, अभय देओल सक्रिय रहे। 
ऋषि कपूर, शाहरुख खान, रितेश देशमुख सहित कुछ सितारों ने करण के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। किंग खान ने अपने अंदाज में ट्वीट किया कि करण अपने पापा जैसा सख्त और सौम्य नजर आता है। उन्होंने करण को शुभकामनाएं दीं। 
 
करण की पहली फिल्म सनी देओल निर्देशित करेंगे। फिल्म का नाम होगा 'पल पल दिल के पास'। यह धर्मेन्द्र अभिनीत 'ब्लैकमेल' के एक गाने का मुखड़ा है और सनी का यह पसंदीदा गीत है। 
 
'पल पल दिल के पास' एक लव स्टोरी होगी जिसकी शूटिंग 22 मई से शुरू हो रही है। इसको ज़ी स्टुडियो और धर्मेन्द्र पेश करेंगे।
ये भी पढ़ें
श्रीदेवी इस तरह मॉम को बनाएगी खास