गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Gurmeet Choudhary gives CPR to man who collapsed on road video viral
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023 (16:00 IST)

सड़क पर बेहोश होकर गिरे शख्स की गुरमीत चौधरी ने बचाई जान, फैंस कर रहे जमकर तारीफ

सड़क पर बेहोश होकर गिरे शख्स की गुरमीत चौधरी ने बचाई जान, फैंस कर रहे जमकर तारीफ | Gurmeet Choudhary gives CPR to man who collapsed on road video viral
Gurmeet Choudhary saved man's life: मनोरंजन जगत के कई सितारे एक्टिंग के अलावा अपने नेक कामों के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी एक शख्स के लिए मसीहा बनकर सामने आए। दरअसल, गुरमीत ने सड़क पर बेहोश होकर गिरे एक शख्स को सीपीआर देकर उसकी जान बचाई है।
 
सोशल मीडिया पर गुरमीत चौधरी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह सड़क पर अचानकर बेहोश होकर गिरे शख्स को सीपीआर देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में हर कोई गुरमीत को ही देख रहा है। गुरमीत लोगों को हकते है कि कोई इस आदमी के पांव रगड़ो। 
 
बाद में उस शख्स को होश आ जाता है। इसके बाद लोग गुरमीत के लिए तालियां बजाते और उनकी पीठ थपथपाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद गुरमीत की जमकर तारीफ हो रही है। 
 
बता दें कि गुरमीत चौधरी टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं। वह कई टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा गुरमीत झलक दिखला जा 5, नच बलिए 6 और खतरो के खिलाड़ी 5 जैसे रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं। 
 
ये भी पढ़ें
मिशन रानीगंज मूवी रिव्यू: उम्मीद और वक्त के बीच कैप्सूल गिल | Mission Raniganj movie review