रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. gulzar vishal rekha bhardwaj perform live at kuttey musical event
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 12 जनवरी 2023 (12:10 IST)

'कुत्ते' के म्यूजिकल इवेंट 'महफिल-ए-खास' में गुलजार, विशाल भारद्वाज और रेखा भारद्वाज ने किया लाइव परफॉर्म

'कुत्ते' के म्यूजिकल इवेंट 'महफिल-ए-खास' में गुलजार, विशाल भारद्वाज और रेखा भारद्वाज ने किया लाइव परफॉर्म | gulzar vishal rekha bhardwaj perform live at kuttey musical event
आसमान भारद्वाज फिल्म 'कुत्ते' के साथ अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने मुंबई में 'महफिल-ए-ख़ास' नाम का एक ग्रैंड म्यूजिकल इवेंट होस्ट किया। इस इवेंट को गीतकार-लेखक वरुण ग्रोवर द्वारा आयोजित किया गया था, जबकि एमी द्वारा इसे होस्ट किया गया था।

 
इस इवेंट में फिल्म की कास्ट- अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान, शार्दुल भारद्वाज से लेकर आसमान भारद्वाज, विशाल भारद्वाज, गुलजार, रेखा भारद्वाज, लव रंजन, अंकुर गर्ग, भूषण कुमार संग टीम के बाकी दूसरे मेंबर्स भी मौजूद नजर आए।
 
इस म्यूजिकल इवेंट में विशाल भारद्वाज, सिंगर रेखा भारद्वाज और लेजेंड्री लिरिसिस्ट गुलजार ने लाइव परफॉर्मेंस दी। रेखा भारद्वाज ने इस इवेंट पर फिल्म 'ओमकारा' से 'नमक इश्क का' गाने पर एक खूबसूरत परफॉर्मेंस पेश किया। वहीं इसके साथ उन्होंने 'पानी पानी रे', 'एक वो दिन', 'रोन दो' जैसे बाकी  गीतों के साथ 'कुत्ते' का टाइटल ट्रैक भी गाया।
 
इस इवेंट पर फिल्म के साथ बतौर निर्देशक अपनी शुरूआत करने वाली आसमान भारद्वाज ने अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू पर बात की और न्यू एज सिनेमा और विशाल जी, रेखा जी और गुलज़ार साहब की कहानियों पर अपनी राय रखी।
 
विशाल भारद्वाज ने अर्जुन कपूर के लिए फिल्म 'इश्किया' का 'दिल तो बच्चा है जी' गाना डेडिकेट किया। तो वहीं राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज ने विशाल जी और रेखा जी से गुजारिश की कि वो फिल्म कमीने के अपने ऑन-टाइम फेवरेट सॉन्ग 'पहली बार मोहब्बत की है' गाएं।
 
फिल्म के दो चार्ट-टॉपिंग गाने, 'फिर धन ते नान' और 'आवारा डॉग्स', दर्शकों द्वारा पहले ही सुने जा चुके हैं। 'महफिल-ए-खास' में फिल्म के बाकी गानों की एक्सक्लूसिव स्क्रीनिंग LED पर की गई। नया गाना तेरे साथ भी इस इवेंट का हिस्सा रहा।
 
लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज द्वारा निर्मित 'कुत्ते' गुलशन कुमार और भूषण कुमार की टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत है। फिल्म का संगीत विशाल भारद्वाज का हैं और इसके बोल गुलजार ने लिखे हैं। फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
इंडियन आइडल 13 : मास्टरशेफ इंडिया के साथ सेलिब्रेट होगा 'हाउसवाइव्स स्पेशल'