• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Guddu Rangeela, Second Hand Husband, Box Office
Written By

गुड्डू रंगीला और सेकंड हैंड हस्बैंड का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन

गुड्डू रंगीला
गुड्डू रंगीला से उम्मीद थी कि टिकट खिड़की पर यह फिल्म अच्छा परफॉर्म कर सकती है, लेकिन अपेक्षा पर फिल्म खरी नहीं उतरी। पहले दिन यह फिल्म महज 1.60 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई। पहले दिन के आंकड़े को देख कहना कठिन नहीं है कि फिल्म नुकसान का सौदा बनने जा रही है। 
सेकंड हैंड हस्बैंड का हाल तो और भी बुरा है। थोड़ा अच्छा प्रदर्शन केवल पंजाब में इस फिल्म ने किया है। बाकी जगह हालत बहुत बुरी है। लगभग 65 लाख रुपये का व्यवसाय इस फिल्म ने पहले दिन किया है। 
 
तीसरी हिंदी फिल्म 'बेजुबान इश्क' तो पहले शो से ही पिट गई। लोगों को तो पता भी नहीं चला कि इस नाम की भी कोई फिल्म है।