गुड्डू रंगीला और सेकंड हैंड हस्बैंड का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन
गुड्डू रंगीला से उम्मीद थी कि टिकट खिड़की पर यह फिल्म अच्छा परफॉर्म कर सकती है, लेकिन अपेक्षा पर फिल्म खरी नहीं उतरी। पहले दिन यह फिल्म महज 1.60 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई। पहले दिन के आंकड़े को देख कहना कठिन नहीं है कि फिल्म नुकसान का सौदा बनने जा रही है।
सेकंड हैंड हस्बैंड का हाल तो और भी बुरा है। थोड़ा अच्छा प्रदर्शन केवल पंजाब में इस फिल्म ने किया है। बाकी जगह हालत बहुत बुरी है। लगभग 65 लाख रुपये का व्यवसाय इस फिल्म ने पहले दिन किया है।
तीसरी हिंदी फिल्म 'बेजुबान इश्क' तो पहले शो से ही पिट गई। लोगों को तो पता भी नहीं चला कि इस नाम की भी कोई फिल्म है।