शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Google Top Searched Indian Entertainer Arshi Khan
Written By

ना हिना खान, ना आकाश ददलानी, अर्शी खान है गूगल की टॉप सर्च्ड एंटरटेनर

ना हिना खान, ना आकाश ददलानी, अर्शी खान है गूगल की टॉप सर्च्ड एंटरटेनर - Google Top Searched Indian Entertainer Arshi Khan
बिग बॉस वैसे तो टेलीविज़न का सबसे बड़ा एंटरटेनिंग शो है, लेकिन बिग बॉस में सबसे बड़ा एंटरटेनर कौन है यह जानना ज़्यादा दिलचस्प होगा। इसका जवाब दिया है हर सवाल का जवाब देने वाले गूगल ने। गूगल ने 2017 के टॉप सर्च्ड इंडियन एंटरटेनर्स की लिस्ट जारी की है, इसमें पहले स्थान पर रही हैं सनी लियोनी। वहीं सबसे बड़ी एंटरटेनर की इस लिस्ट में दुसरे नंबर का खिताब मिला है बिग बॉस की कंटेस्टेंट अर्शी खान को, यानि कि बिग बॉस के घर में तो वे नंबर 1 पर ही हैं। 
 
मज़ेदार बात यह है कि बिग बॉस में आकाश ददलानी और हिना खान खुद को सबसे बड़ा एंटरटेनर मानते थे। लेकिन इन सबको पछाड़ कर आगे बढ़ी हैं अर्शी। अर्शी खान अपने लुक्स, हितेन के साथ मस्ती, बोल्ड और बिंदास नेचर की वजह से फेमस हो रही हैं। अपनी पुरानी कंट्रोवर्शियल और पर्सनल लाइफ की वजह से भी वे काफी चर्चा में रही हैं। यह सभी बातें जानने के लिए लोग उन्हें गूगल पर सर्च कर रहे हैं और इसी वजह से अर्शी गूगल ट्रेंड में दूसरे नंबर पर पहुंची है। 
 
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बिग बॉस की ही एक्स-कंटेस्टेंट सपना चौधरी, चौथे पर विद्या वोक्स और पांचवे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी रही हैं। गूगल ने इसी तरह टॉप ट्रेंडिंग सांग्स, न्युज़, मूवीज़, स्पोर्ट्स ईवेंट्स की भी लिस्ट जारी की है।