रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. First weekend box office report of Dabangg 3 Strars Salman Khan and Sonkashi Sinha
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 दिसंबर 2019 (15:44 IST)

बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा सलमान की फिल्म दबंग 3 का पहला वीकेंड?

दबंग 3
20 दिसम्बर को रिलीज हुई दबंग 3 वर्ष की बड़ी फिल्मों में से एक है। सलमान खान और दबंग ब्रैंड के कारण पूरे बॉलीवुड की निगाह इस फिल्म पर है। 
 
फिल्म दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी। दबंग 3 में कुछ नया नजर नहीं आया और इस वजह से फिल्म के पहले वीकेंड का बिजनेस वैसा नहीं रहा जैसा कि सलमान की फिल्मों को रहता है। 
 
फिल्म ने पहले दिन 24.50 करोड़ रुपये से शुरुआत की। सलमान की फिल्म के हिसाब से देखा जाए तो यह कलेक्शन कम रहा। दूसरे दिन आमौतर पर कलेक्शन बढ़ते हैं और दबंग 3 के कलेक्शन मामूली बढ़े। फिल्म ने 24.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन 31.90 करोड़ रुपये रहे। इस तरह से तीन दिनों का कुल कलेक्शन रहा 81.15 करोड़ रुपये। यह कलेक्शन 100 करोड़ के करीब होने थे। 
 
देश में हो रहे विरोध प्रदर्शनों से भी फिल्म को थोड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन सिर्फ इस बात को दोषी ठहराना भी सही नहीं है। फिल्म का कमजोर होना भी इसके लिए जिम्मेदार है। 
 
दिल्ली, यूपी, मध्यप्रदेश, बिहार में फिल्म के कलेक्शन उम्मीद से कम रहे। सोमवार से पता चलेगा कि फिल्म कितना आगे जाती है।